ETV Bharat / state

वसीम रिजवी को धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप किया माफीनामा

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:54 AM IST

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने वसीम रिजवी से माफी मांग ली है. धमकी देने वाले शख्स ने वसीम रिजवी को माफीनामा उनके व्हाट्सएप पर सेंड करके माफी मांगी.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांग ली है. वसीम रिजवी की विवादित फिल्म 'आयशा' और उनके बयानों से नाराज राजस्थान के शख्स ने फोन पर रिजवी को धमकी दी थी, जिसके अगले ही दिन यानि की शनिवार को धमकी देने वाले शख्स ने व्हाट्सएप पर माफीनामा भेज रिजवी से माफी मांग ली.

व्हाट्सएप किया माफीनामा
व्हाट्सएप किया माफीनामा

जानें पूरा मामला
मीडिया में माफीनामा जारी कर वसीम रिजवी ने शनिवार को कहा कि मैं धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि इंसानियत के आधार पर इंसानों में मोहब्बत चाहता हूं. रिजवी ने कहा कि वो कट्टरपंथी मौलाना जो पूरी दुनिया में मुसलमान नौजवानों के भविष्य को खराब करने पर आमादा हैं, वह धर्मिक भेदभाव, धार्मिक कट्टरता और धार्मिक भवनाओं के जरिए नौजवानों के जहनों को पेवस्त कर रहे हैं. इससे वह किसी न किसी घटना को अंजाम दे दें, जैसे फ्रांस में हुआ.

वसीम रिजवी ने कहा कि मुझको भी राजस्थान के एक नौजवान लड़के ने मेरी गर्दन काटने की धमकी दी, लेकिन जब मीडिया में खबरें चलीं तो उसको इस बात का एहसास हुआ कि वो मौलानाओं के भड़काने में आ गया था. धार्मिक जज्बात मौलानाओं के बयानों से भड़क गया था, इसलिए उसने मुझे धमकी दे दी और उसके बाद माफी मांगी.

माफीनामा लिखकर किया व्हाट्सएप

वसीम रिजवी ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने बाकायदा लिखित तौर पर माफीनामा लिखकर मुझे व्हाट्सएप किया. रिजवी ने कहा कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है, तुम सही रास्ते पर चलो और सही इस्लाम को मानो. मोहब्बत का पैगाम दो, लेकिन अगर तुम आतंकी रास्ते पर चलोगे तो जरूर अंजाम बुरे होंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांग ली है. वसीम रिजवी की विवादित फिल्म 'आयशा' और उनके बयानों से नाराज राजस्थान के शख्स ने फोन पर रिजवी को धमकी दी थी, जिसके अगले ही दिन यानि की शनिवार को धमकी देने वाले शख्स ने व्हाट्सएप पर माफीनामा भेज रिजवी से माफी मांग ली.

व्हाट्सएप किया माफीनामा
व्हाट्सएप किया माफीनामा

जानें पूरा मामला
मीडिया में माफीनामा जारी कर वसीम रिजवी ने शनिवार को कहा कि मैं धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि इंसानियत के आधार पर इंसानों में मोहब्बत चाहता हूं. रिजवी ने कहा कि वो कट्टरपंथी मौलाना जो पूरी दुनिया में मुसलमान नौजवानों के भविष्य को खराब करने पर आमादा हैं, वह धर्मिक भेदभाव, धार्मिक कट्टरता और धार्मिक भवनाओं के जरिए नौजवानों के जहनों को पेवस्त कर रहे हैं. इससे वह किसी न किसी घटना को अंजाम दे दें, जैसे फ्रांस में हुआ.

वसीम रिजवी ने कहा कि मुझको भी राजस्थान के एक नौजवान लड़के ने मेरी गर्दन काटने की धमकी दी, लेकिन जब मीडिया में खबरें चलीं तो उसको इस बात का एहसास हुआ कि वो मौलानाओं के भड़काने में आ गया था. धार्मिक जज्बात मौलानाओं के बयानों से भड़क गया था, इसलिए उसने मुझे धमकी दे दी और उसके बाद माफी मांगी.

माफीनामा लिखकर किया व्हाट्सएप

वसीम रिजवी ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने बाकायदा लिखित तौर पर माफीनामा लिखकर मुझे व्हाट्सएप किया. रिजवी ने कहा कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है, तुम सही रास्ते पर चलो और सही इस्लाम को मानो. मोहब्बत का पैगाम दो, लेकिन अगर तुम आतंकी रास्ते पर चलोगे तो जरूर अंजाम बुरे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.