ETV Bharat / state

योगी के मंत्री से पत्रकार बनकर मिला ठग, फिर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे लाखों रुपये - मंत्री का रितेश्तेदार बता ठगी करने वाला युवक

लखनऊ में परिवहन मंत्री का खास बताकर ठगी करने वाले युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेरोजगार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र दे देता था.

ETV BHARAT
आऱोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 9:24 PM IST

लखनऊ: यूपी के परिवहन मंत्री का खास बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगारों को परिवहन विभाग में ड्राइवर, कंडक्टर समेत कई पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करता था. पैसे लेने के बाद वह बेरोजगार युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो जाता था.

डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक युवक लोगों को यूपी के मंत्री का खास बताकर परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है. इसको लेकर एसटीएफ की एक टीम गठित कर ठग की तलाश में लगाया गया था. सोमवार देर रात सूचना मिली कि कुशीनगर निवासी जालसाज अनूप दुबे लखनऊ स्थित बीबीडी कॉलेज के सामने आने वाला है. वह यहां पर कुछ लोगों को परिचालक पद पर स्थायी नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया है. इस पर एसटीएफ ने घेरेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.


पूछताछ पर आरोपी अनूप दुबे ने बताया कि वह पत्रकार बनकर परिवहन मंत्री से मिला था. उनसे सम्पर्क में आने के बाद बेरोजगार लोगों से मिलकर उन्हें बताता था कि 'मैं मंत्री का करीबी हूं और परिवहन विभाग में परिचालक के पद पर नियुक्ति करा दूंगा. इस पर लोग विश्वास करके नौकरी के लिए बात करते थे, तो मैं उनसे 3 लाख रूपये में नियुक्ति की बात करता था. इसमें से एक लाख रुपये एडवांस में लेने तथा दो लाख रुपये नियुक्ति पत्र देने के समय लेने की बात थी. इसी के चलते मऊ जिले के संदीप प्रजापति व नरेश राय को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था.
यह भी पढ़ें:बलरामपुर: कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताकर करते थे ठगी, गिरफ्तार

डिप्टी एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बीबीडी में धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

लखनऊ: यूपी के परिवहन मंत्री का खास बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगारों को परिवहन विभाग में ड्राइवर, कंडक्टर समेत कई पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करता था. पैसे लेने के बाद वह बेरोजगार युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर फरार हो जाता था.

डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि एक युवक लोगों को यूपी के मंत्री का खास बताकर परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है. इसको लेकर एसटीएफ की एक टीम गठित कर ठग की तलाश में लगाया गया था. सोमवार देर रात सूचना मिली कि कुशीनगर निवासी जालसाज अनूप दुबे लखनऊ स्थित बीबीडी कॉलेज के सामने आने वाला है. वह यहां पर कुछ लोगों को परिचालक पद पर स्थायी नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया है. इस पर एसटीएफ ने घेरेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.


पूछताछ पर आरोपी अनूप दुबे ने बताया कि वह पत्रकार बनकर परिवहन मंत्री से मिला था. उनसे सम्पर्क में आने के बाद बेरोजगार लोगों से मिलकर उन्हें बताता था कि 'मैं मंत्री का करीबी हूं और परिवहन विभाग में परिचालक के पद पर नियुक्ति करा दूंगा. इस पर लोग विश्वास करके नौकरी के लिए बात करते थे, तो मैं उनसे 3 लाख रूपये में नियुक्ति की बात करता था. इसमें से एक लाख रुपये एडवांस में लेने तथा दो लाख रुपये नियुक्ति पत्र देने के समय लेने की बात थी. इसी के चलते मऊ जिले के संदीप प्रजापति व नरेश राय को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था.
यह भी पढ़ें:बलरामपुर: कैबिनेट मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताकर करते थे ठगी, गिरफ्तार

डिप्टी एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बीबीडी में धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.