ETV Bharat / state

बीजेपी का बैनर लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत

बीजेपी का बैनर लगा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर पुल पर बैनर लगाते समय 33 हजार हाईटेंशन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 1:05 PM IST

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

लखनऊ: बीजेपी का बैनर लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बुद्धेश्वर पुल पर बैनर लगाते वक्त 33 हजार हाईटेंशन की चपेट में युवक के आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बुद्धेश्वर पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली का करंट लगने से हादसा हो गया. जहां बीजेपी का बैनर लगा रहा युवक 33 हजार हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया. इस दौरान वह हाईटेंशन की चपेट में आते ही झुलस गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मृत युवक की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक पुल पर बीजेपी का झंडा लगा रहा था. इस दौरान पुल के पास से गुजर रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन ने पहले बैनर में लगे लोहे के पाइप को अपने चपेट में लिया. जैसे युवक ने बैनर में लगे लोहे के पाइप को पकड़ा. उसे जोरदार झटका लगा. इस दौरान काफी देर तक वह उस लोहे के पाइप को पकड़ कर हिलता रहा. यह देख जब तक लोगों ने उसकी मदद करनी चाही, तब तक वह करंट की चपेट में आने से वह काफी झुलस गया. घटना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इसे भी पढ़ें- 11 हजार KW विद्युत लाइन का तार गिरने से स्कूटी सवार की मौत

लखनऊ: बीजेपी का बैनर लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बुद्धेश्वर पुल पर बैनर लगाते वक्त 33 हजार हाईटेंशन की चपेट में युवक के आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बुद्धेश्वर पुल पर मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे बिजली का करंट लगने से हादसा हो गया. जहां बीजेपी का बैनर लगा रहा युवक 33 हजार हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया. इस दौरान वह हाईटेंशन की चपेट में आते ही झुलस गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मृत युवक की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक पुल पर बीजेपी का झंडा लगा रहा था. इस दौरान पुल के पास से गुजर रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन ने पहले बैनर में लगे लोहे के पाइप को अपने चपेट में लिया. जैसे युवक ने बैनर में लगे लोहे के पाइप को पकड़ा. उसे जोरदार झटका लगा. इस दौरान काफी देर तक वह उस लोहे के पाइप को पकड़ कर हिलता रहा. यह देख जब तक लोगों ने उसकी मदद करनी चाही, तब तक वह करंट की चपेट में आने से वह काफी झुलस गया. घटना पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


इसे भी पढ़ें- 11 हजार KW विद्युत लाइन का तार गिरने से स्कूटी सवार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.