ETV Bharat / state

हेडफोन लगाना पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

लखनऊ में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक की पहचान सुशील पाल के रूप में की गई है, जो अपने घर से घूमने के लिए निकला था.

man died after hit by train
हेडफोन लगाना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:45 PM IST

लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में एक युवक अपने घर से घूमने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि युवक ने हेडफोन लगा रखा था, जिस वजह से उसे ट्रेन के आने का अंदेशा नहीं हुआ और युवक ने अपनी जान गवा दी. सुशील पाल पान की दुकान लगाता था.

रेलवे ट्रैक के आस-पास किसान खेतों में काम कर रहे थे, जब वह दोपहर में घर लौटने लगे तो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश देखी. किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे लोगों के मुताबिक युवक काफी देर से रेलवे ट्रैक पर बैठकर हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था, जिसके बाद उसे ट्रेन के आने का अंदेशा नहीं हो पाया और रेल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा है और पान की दुकान कर घर का खर्च उठाता था. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में एक युवक अपने घर से घूमने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि युवक ने हेडफोन लगा रखा था, जिस वजह से उसे ट्रेन के आने का अंदेशा नहीं हुआ और युवक ने अपनी जान गवा दी. सुशील पाल पान की दुकान लगाता था.

रेलवे ट्रैक के आस-पास किसान खेतों में काम कर रहे थे, जब वह दोपहर में घर लौटने लगे तो रेलवे ट्रैक पर अज्ञात लाश देखी. किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे लोगों के मुताबिक युवक काफी देर से रेलवे ट्रैक पर बैठकर हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था, जिसके बाद उसे ट्रेन के आने का अंदेशा नहीं हो पाया और रेल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा है और पान की दुकान कर घर का खर्च उठाता था. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.