ETV Bharat / state

लखनऊ में बेटी की आज आनी थी बारात, पिता ने कर ली आत्महत्या

एक व्यक्ति ने लखनऊ में आत्महत्या (man commits suicide in lucknow) कर ली. रविवार को उसकी बेटी की बारात आनी थी. उसी दिन पिता के आत्महत्या करने की वजह से घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं.

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 5:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: राजधानी में आत्महत्या (man commits suicide in lucknow) का मामला सामने आया है. मोहनलालगंज इलाके में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की बेटी की आज (रविवार) शादी को है. अचानक घर की खुशियां मातम में बदल गईं. सुबह परिजनों ने शव फंदे से लटकता देखा, तो सभी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि बेटी की विदाई के बाद ही पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मोहनलालगंज के टिकरा गांव में सुनील द्विवेदी मृतक (51) उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. रिश्तेदारों ने बताया "सुनील के घर की माली हालत ठीक नहीं है. सुनील जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा हुआ था।. घर के पास आटा चक्की खोल उसने 3 बेटियों की शादी कर दी थी. इससे उसके पूरे परिवार का गुजारा होता था. साथ में प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था. इसके बावजूद परिवार का खर्च चलाने में काफी मुश्किल आ रही थी. बेटा अभी कुछ नहीं करता है.

इसी कड़ी में जैसे-तैसे उसने इधर-उधर से कर्ज लेकर चौथे नंबर की बेटी नव्या द्विवेदी की शादी कानपुर के आकाश पांडेय से तय की थी. रविवार शाम को बारात आनी है. बड़े भाई अशोक द्विवेदी ने बताया "सुनील दूसरे नंबर का भाई था. हम तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं. सुनील के परिवार में सुनील ही कमाने वाला था. घर का खर्च चलाने में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बेटी की शादी में उसने काफी लोगों से कर्ज लिए थे. इसे लेकर वह तनाव में था. परिवार में कई बार इसका जिक्र भी कर चुका था. इसी टेंशन में उसने जान दे दी होगी.

आगे उन्होंने कहा कि "बेटी की शादी पर पिता की मौत पर सभी दुखी हैं. सुनील का सपना था कि नव्या की शादी वह धूमधाम से करें. ऐसे में शादी टालना ठीक नहीं समझा. सभी तैयारियां हो चुकी हैं. सुनील के शव का शाम को पोस्टमार्टम होगा. उसी दौरान बारात भी आएगी. सभी रस्में निभाई जाएंगी. सुनील के शव को नव्या की विदाई के बाद गांव लाया जाएगा और भी उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुल्हन नव्या ने बताया "पापा हमेशा हम लोगों को लेकर फिक्रमंद रहते थे. एक-एक रुपये जोड़कर और कर्ज लेकर रिश्ता तय किया था. नहीं मालूम था, मेरी विदाई से पहले वह दुनिया छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...

लखनऊ: राजधानी में आत्महत्या (man commits suicide in lucknow) का मामला सामने आया है. मोहनलालगंज इलाके में अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की बेटी की आज (रविवार) शादी को है. अचानक घर की खुशियां मातम में बदल गईं. सुबह परिजनों ने शव फंदे से लटकता देखा, तो सभी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि बेटी की विदाई के बाद ही पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मोहनलालगंज के टिकरा गांव में सुनील द्विवेदी मृतक (51) उनकी 6 बेटियां और एक बेटा हैं. रिश्तेदारों ने बताया "सुनील के घर की माली हालत ठीक नहीं है. सुनील जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा हुआ था।. घर के पास आटा चक्की खोल उसने 3 बेटियों की शादी कर दी थी. इससे उसके पूरे परिवार का गुजारा होता था. साथ में प्रापर्टी डीलिंग का भी काम करता था. इसके बावजूद परिवार का खर्च चलाने में काफी मुश्किल आ रही थी. बेटा अभी कुछ नहीं करता है.

इसी कड़ी में जैसे-तैसे उसने इधर-उधर से कर्ज लेकर चौथे नंबर की बेटी नव्या द्विवेदी की शादी कानपुर के आकाश पांडेय से तय की थी. रविवार शाम को बारात आनी है. बड़े भाई अशोक द्विवेदी ने बताया "सुनील दूसरे नंबर का भाई था. हम तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं. सुनील के परिवार में सुनील ही कमाने वाला था. घर का खर्च चलाने में उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बेटी की शादी में उसने काफी लोगों से कर्ज लिए थे. इसे लेकर वह तनाव में था. परिवार में कई बार इसका जिक्र भी कर चुका था. इसी टेंशन में उसने जान दे दी होगी.

आगे उन्होंने कहा कि "बेटी की शादी पर पिता की मौत पर सभी दुखी हैं. सुनील का सपना था कि नव्या की शादी वह धूमधाम से करें. ऐसे में शादी टालना ठीक नहीं समझा. सभी तैयारियां हो चुकी हैं. सुनील के शव का शाम को पोस्टमार्टम होगा. उसी दौरान बारात भी आएगी. सभी रस्में निभाई जाएंगी. सुनील के शव को नव्या की विदाई के बाद गांव लाया जाएगा और भी उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुल्हन नव्या ने बताया "पापा हमेशा हम लोगों को लेकर फिक्रमंद रहते थे. एक-एक रुपये जोड़कर और कर्ज लेकर रिश्ता तय किया था. नहीं मालूम था, मेरी विदाई से पहले वह दुनिया छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...

Last Updated : Nov 27, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.