लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी होने पर देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों के मुताबिक शराब के नशे में अक्सर वह रात को घर में झगड़ा करता था. घर वालों ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता देख इसकी की सूचना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के डींगुरपुर गांव का है. इसी गांव के मजदूर परवेश लोधी ने देर रात कमरे में फांसी लगा ली. सुबह करीब 3:45 बजे घर वालों को पता लगा. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले भी एकत्र होने लगे.
सुसाइड की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक उसका घर में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. घर में पत्नी बिंदु, दो बच्चे सुमित और सुजीत हैं. इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.