लखनऊ: नगर पंचायत मलीहाबाद ने कस्बा वासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक सप्ताह हर वार्ड में फागिंग करा रहा है.
पूरे इलाके की साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत मलीहाबाद के अधिशासी अधिकारी प्रेम नारायण और नगर पंचायत के चेयरमैन अस्मत आरा खान के आदेश के बाद पूरे क्षेत्र में फागिंग करवाई जा रही है. अधिशासी अधिकारी के मुताबिक कस्बा वासियों को लार्वा जनित रोगों से बचाने के लिए निरंतर फागिंग का कार्य किया जा रहा है.
नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने के लिए पूरे इलाके में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन और फॉगिंग को समय समय पर कराया जा रहा है.