लखनऊ : मंगलवार को राजधानी में समाचार पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिरकत की. कार्यक्रम में प्रदेश के विशिष्ट विभूतियां भी मौजूद रही. इस अवसर पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की विभूतियों को संबोधित कर कहा कि समाज और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है.
2 अक्टूबर से पहले प्रदेश को बनाए पॉलीथिन मुक्त
अगर आपको पर्यावरण को बचाना है, एक स्वस्थ्य जीवन जीना है और जल संरक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो पॉलीथीन को हर हालत मुख्य धारा से हटाना ही पड़ेगा. दो अक्टूबर से पॉलीथीन को लेकर पूरे देश में अभियान चलेगा. हमें तय करना होगा कि दो अक्टूबर से पहले-पहले प्रदेश को पॉलीथीन मुक्त बना लें.
पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा
उत्तर प्रदेश की पुलिस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम एक कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. इसके तहत पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के उपरांत रिफ्रेशर कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ा जाएगा.
कुम्हारों को इलेक्ट्रिक और सोलर चाक से जोड़ने की पहल
माटी कला बोर्ड के माध्यम से सरकार ने अप्रैल से जून तक नगर निकाय और नगर पंचायत के तालाबों से मिट्टी निकालने का कार्य कुम्हार और प्रजापति जाति के लोगों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया है. हमने उन्हें इलेक्ट्रिक और सोलर चाक से जोड़ने की शुरुआत की है. इससे एक चाक के माध्यम से 80 से 90 बर्तन बनाने वाला कुम्हार 400 से 500 बर्तन बनाने की स्थित में आ गया है. आने वाले समय में प्लास्टिक और थर्माकोल के दाम पर मिट्टी के बर्तन बाजार में उपलब्ध रहेंगे.