लखनऊ: राजधानी में सोमवार को थाना इंदिरा नगर अंतर्गत ज्ञान बिहारी कॉलोनी के सेक्टर 11 में खुदकुशी का मामला सामने आया है. यहां एचएएल से रिटायर कर्मी के घर में पिछले 13 साल से लगातार काम कर रही 19 वर्षीय नौकरानी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतका बांदा जनपद की मूल निवासी है. माता-पिता की मृत्यु के बाद मृतिका ज्योति पिछले 13 साल से एचएएल के रिटायर्ड कर्मचारी राज भूषण सिंह के यहां रहकर घरेलू कामकाज करती थी. अचानक मकान मालिक राज भूषण ने देखा तो उसका शव कमरे में पंखे से लटकी मिला. राज भूषण ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतिका बांदा जिले की रहने वाली थी और पिछले 13 सालों से एचएल के रिटायर कर्मचारी राज भूषण के यहां घरेलू कामकाज किया करती थी. नौकरानी ने शाम को खाना भी नहीं खाया था और रात को ऐसे ही सो गई थी.
-राजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीसीपी