लखनऊ: मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने और उनसे बचाव के लिए हथियार का लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग शुक्रवार को राजधानी के टीले वाली मस्जिद में दी गई. हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता महमूद प्राचा और टीले वाली मस्जिद के इमाम सैयद फजलुल मन्नान ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों को यह ट्रेनिंग दी. उन्हें यह बताने की कोशिश की गई कि वह लोग किस प्रकार से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महमूद प्राचा ने कहा कि-
- जिलाधिकारी कार्यालय में हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.
- अगर आवेदन करने में कहीं कोई असुविधा हो या सहयोग की जरूरत हो तो मैं कानूनी मदद करने को तैयार हूं.
- जब तक आपके किसी भी रिश्तेदार की जानमाल को खतरा है right to private defense लागू होता है.
- हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कल्बे जव्वाद से वादा किया कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाएंगे.
- टीले वाली मस्जिद के इमाम ने हमें न्योता दिया था, इसलिए हम यहां आए.
- हम ट्रेनिंग कैम्प बंद कर देंगे लेकिन जब तक हमें ये भरोसा न हो जाए कि ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.
लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद फजलुल रहमानी ने कहा-
- गृह मंत्री अमित शाह ने मॉब लिंचिंग पर कानून लाने का वादा किया है.
- देश में मॉब लिंचिंग रुकनी चाहिए.
- मॉब लिंचिंग पर जल्द कानून बनना चाहिए
आरएसएस के लोगों का दबाव विभिन्न लोगों पर है. उनको लालच देकर झूठी तहरीरें लिखवाई जाती हैं. जो शिकायत कर रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं. वो लोग आतंकवादी हैं. मॉब लिंचिंग आतंकवाद की घटनाएं हैं. उन पर मुकदमे होने चाहिए. हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं लेकिन हम किसी से नहीं डरते.
-महमूद प्राचा, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट
देश में पिछले चार साल से मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मॉब लिंचिग के प्रति अगर कानून बनता है तो इससे अच्छी बात क्या होगी. मॉब लिंचिंग किसी तरह भी रूकनी चाहिए.- शाह फजलुल मन्नान, इमाम, टीले वाली मस्जिद