ETV Bharat / state

लखनऊ: महमूद प्राचा ने मॉब लिंचिंग से बचने के लिए लोगों को गन लाइसेंस लेने की दी ट्रेनिंग - महमूद प्राचा ने टीले वाली मस्जिद में लोगों की दी गन लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग

सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के टीले वाली मस्जिद में मॉब लिंचिंग से बचने के लिए गन लाइसेंस लेने की लोगों को ट्रेनिंग दी. महमूद प्राचा ने कहा कि आज की ट्रेनिंग में अल्पसंख्यकों को कानूनी दायरे में रहते हुए अपने आप को बचाने की जानकारी दी गई है.

महमूद प्राचा ने लाइसेंस लेने की दी ट्रेनिंग.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने और उनसे बचाव के लिए हथियार का लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग शुक्रवार को राजधानी के टीले वाली मस्जिद में दी गई. हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता महमूद प्राचा और टीले वाली मस्जिद के इमाम सैयद फजलुल मन्नान ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों को यह ट्रेनिंग दी. उन्हें यह बताने की कोशिश की गई कि वह लोग किस प्रकार से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महमूद प्राचा ने लाइसेंस लेने की दी ट्रेनिंग, देखें वीडियो.

महमूद प्राचा ने कहा कि-

  • जिलाधिकारी कार्यालय में हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • अगर आवेदन करने में कहीं कोई असुविधा हो या सहयोग की जरूरत हो तो मैं कानूनी मदद करने को तैयार हूं.
  • जब तक आपके किसी भी रिश्तेदार की जानमाल को खतरा है right to private defense लागू होता है.
  • हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कल्बे जव्वाद से वादा किया कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाएंगे.
  • टीले वाली मस्जिद के इमाम ने हमें न्योता दिया था, इसलिए हम यहां आए.
  • हम ट्रेनिंग कैम्प बंद कर देंगे लेकिन जब तक हमें ये भरोसा न हो जाए कि ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.

लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद फजलुल रहमानी ने कहा-

  • गृह मंत्री अमित शाह ने मॉब लिंचिंग पर कानून लाने का वादा किया है.
  • देश में मॉब लिंचिंग रुकनी चाहिए.
  • मॉब लिंचिंग पर जल्द कानून बनना चाहिए

आरएसएस के लोगों का दबाव विभिन्न लोगों पर है. उनको लालच देकर झूठी तहरीरें लिखवाई जाती हैं. जो शिकायत कर रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं. वो लोग आतंकवादी हैं. मॉब लिंचिंग आतंकवाद की घटनाएं हैं. उन पर मुकदमे होने चाहिए. हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं लेकिन हम किसी से नहीं डरते.
-महमूद प्राचा, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट

देश में पिछले चार साल से मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मॉब लिंचिग के प्रति अगर कानून बनता है तो इससे अच्छी बात क्या होगी. मॉब लिंचिंग किसी तरह भी रूकनी चाहिए.

- शाह फजलुल मन्नान, इमाम, टीले वाली मस्जिद

लखनऊ: मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने और उनसे बचाव के लिए हथियार का लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग शुक्रवार को राजधानी के टीले वाली मस्जिद में दी गई. हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता महमूद प्राचा और टीले वाली मस्जिद के इमाम सैयद फजलुल मन्नान ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों को यह ट्रेनिंग दी. उन्हें यह बताने की कोशिश की गई कि वह लोग किस प्रकार से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महमूद प्राचा ने लाइसेंस लेने की दी ट्रेनिंग, देखें वीडियो.

महमूद प्राचा ने कहा कि-

  • जिलाधिकारी कार्यालय में हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  • अगर आवेदन करने में कहीं कोई असुविधा हो या सहयोग की जरूरत हो तो मैं कानूनी मदद करने को तैयार हूं.
  • जब तक आपके किसी भी रिश्तेदार की जानमाल को खतरा है right to private defense लागू होता है.
  • हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कल्बे जव्वाद से वादा किया कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाएंगे.
  • टीले वाली मस्जिद के इमाम ने हमें न्योता दिया था, इसलिए हम यहां आए.
  • हम ट्रेनिंग कैम्प बंद कर देंगे लेकिन जब तक हमें ये भरोसा न हो जाए कि ऐसी घटनाएं नहीं होंगी.

लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद फजलुल रहमानी ने कहा-

  • गृह मंत्री अमित शाह ने मॉब लिंचिंग पर कानून लाने का वादा किया है.
  • देश में मॉब लिंचिंग रुकनी चाहिए.
  • मॉब लिंचिंग पर जल्द कानून बनना चाहिए

आरएसएस के लोगों का दबाव विभिन्न लोगों पर है. उनको लालच देकर झूठी तहरीरें लिखवाई जाती हैं. जो शिकायत कर रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं. वो लोग आतंकवादी हैं. मॉब लिंचिंग आतंकवाद की घटनाएं हैं. उन पर मुकदमे होने चाहिए. हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं लेकिन हम किसी से नहीं डरते.
-महमूद प्राचा, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट

देश में पिछले चार साल से मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मॉब लिंचिग के प्रति अगर कानून बनता है तो इससे अच्छी बात क्या होगी. मॉब लिंचिंग किसी तरह भी रूकनी चाहिए.

- शाह फजलुल मन्नान, इमाम, टीले वाली मस्जिद

Intro:महमूद प्राचा ने टीले वाली मस्जिद में दी गन लाइसेंस लेने की ट्रेनिंग, माब लिंचिंग रोकने के लिए लाइसेंस लेने ट्रेनिंग
लखनऊ। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने और उनसे बचाव के लिए हथियार लेने के ट्रेनिंग आज लखनऊ के टीले वाली मस्जिद में दी गई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता महमूद प्राची व टीले वाली मस्जिद के इमाम सैयद फजलुल मन्नान ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों को यह ट्रेनिंग दी और उन्हें यह बताने की कोशिश की कि वह लोग किस प्रकार से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महमूद प्राचा ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय में हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है अगर आवेदन करने में कहीं कोई असुविधा हो या सहयोग की जरूरत हो तो वह कानूनी मदद करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जब तक आपके किसी भी रिश्तेदार की जानमाल को खतरा है right to private defense लागू होता है।
टीले वाली मस्जिद में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को आर्म्स एक्ट किसे कहते है इसको लेकर कानूनी प्राविधान बताया
कि sc/st का हक है लाइसेंस के लिए अप्लाई करना। कहा कि धार्मिक उन्माद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी पीड़ा जताई
प्रधानमंत्री भी मना कर चुके हैं। गृह सचिव ने भी इस बात को माना है यूपी का लॉ कमीशन भी इसे मान रहा है। Sc/st ईसाई मुस्लिम बौद्ध को कितना खतरा है ये भी बताया लिखने को।
ये बताया कि हमे कोई ऐसी बीमारी नहीं है कि हम लाईसेंस के हकदार नहीं है और
जो दबे कुचले मारे जा रहे लोग हैं उन्हें भी हक़ है। ये बाबा साहब का मिशन है उनका बनाया संविधान है हम इससे पीछे नहीं हटेंगे हमे 12 अन्य शहरों से भी इनविटेशन आएं है। कहाकि लक्ष्मण रेखा जो है वो क्रॉस नहीं करना है नही तो हम भी अपराधी हो जाएंगे। हमारे देश के होम मिनिस्टर अमित शाह ने कल्बे जव्वाद से वादा किया कि mob लिनचिंग के खिलाफ कानून लाएंगे झूठा वादा प्रधानमंत्री कर चुके हैं अमित शाह भी वहीं कर रहे हैं। टीले वाली मस्जिद के इमाम ने हमे इनविटेशन दिया था इसलिए हम यहाँ आए।
कानून आज भी हैं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस ही फॉलो की जाएं तो हम अपनी कॉल वापस ले लेंगे ट्रेनिंग कैम्प बंद कर देंगे लेकिन जब तक हमे ये भरोसा न हो जाए कि ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। दिल्ली,जयपुर,बॉम्बे,कोलकाता, दीगर शहरों यूपी में 6 शहरों के इनविटेशन हैं हम वहां भी जाएंगे।

Body:लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद फजलुल रहमानी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने फिर से फरमाया है कानून लाएंगे मोब लिनचिंग रुकेगी। मोब लिनचिंग रुकनी चाहिए,आज जब मौका मिला सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील महमूद पराचा से बात हुई तो मैंने कहा जो भी कर सकूंगा उसके लिए हाजिर हूँ।मुल्क की सलामती की बात है ये उसको ध्यान रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट,संविधान और मीडिया इसे सलामत रखे हुए है। जल्द से जल्द कानून बने फिर इस मुहिम को रोका जाएगा।


Conclusion:महमूद प्राचा ने कहा कि आरएसएस के लोगों का दबाव विभिन्न लोगों पर है उनको लालच देकर झूठी तहरीरें लिखवाई जाती हैं।जो शिकायत कर रहे हैं उनके पास हथियार भी है वो लोग आतंकवादी हैं मोब लिनचिंग आतंकवाद की घटनाएं हैं उनपर मुकदमे होने चाहिए। हमे जान से मारने की धमकियां देते हैं लेकिन हम किसी से नहीं डरते।आरएसएस की सोच वाले सेक्शन 15 पढ़ ले वो लोग आतंकवादी हैं उनके खिलाफ आतंकवाद की धाराएं लगाएं।आज कई हजार लोगों को कानून की बात समझाई है ,डिटेल ट्रेनिंग 15 दिन के बाद से देंगे लखनऊ में भी ये लगेंगी। जो कारण लिखने हैं वो सिखाएं हैं। Sc/st और अल्पसंख्यक के पास सामान्य कारण है हम लोग खतरे में हैं फॉर्म रिजेक्ट होता है तो कानूनी मदद करने को कहा है। मौलाना कल्बे जव्वाद धोखा खा सकते हैं लेकिन डर नहीं सकते वो जल्दी इस बात को समझ जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.