लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 13वें उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले महेश चंद्र शर्मा का पर्चा खारिज कर दिया गया है. नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में विधायकों के नाम व हस्ताक्षर ना होने की वजह से यह नामांकन पत्र खारिज किया गया है.
भाजपा और सपा के उम्मीदवार होंगे निर्विरोध निर्वाचित
इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवार और समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों को मिलाकर सभी 12 उम्मीदवार विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले कानपुर निवासी महेश चंद्र शर्मा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है.
नामांकन करके एमएलसी चुनाव को बना दिया था दिलचस्प
महेश चंद्र शर्मा ने नामांकन के आखिरी दिन 18 जनवरी यानि सोमवार को अपना पर्चा भर कर विधान परिषद चुनाव को दिलचस्प बना दिया था. हालांकि उनके नामांकन पत्र और शपथ पत्र में प्रस्तावक के तौर पर विधायकों के हस्ताक्षर नहीं थे. ऐसे में यह पहले से ही तय था कि उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया जाएग. मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के समय वह नामांकन पत्र खारिज भी हो गया, जिसके बाद सभी 12 उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन भी अब तय हो गया है.
भाजपा के ये हैं दस उम्मीदवार
विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, पूर्व आईएएस एके शर्मा, सलिल विश्नोई, संदीप चौधरी, अश्वनी त्यागी, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य व डॉ. धर्मवीर प्रजापति ने अपने नामांकन पत्र विधान भवन के टंडन सभागार में निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में दाखिल किए थे.
12 सीटों के लिए हो रहा चुनाव
विधान परिषद की 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. दो उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी हैं. हालांकि 12 सीटों पर हो रहे इन चुनावों के लिए 24 नामांकन पत्र बिके थे, जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने भी दो नामांकन पत्र खरीदे थे, बाकी अन्य लोगों ने खरीदे थे. हालांकि अभी तक बसपा की तरफ से ना उम्मीदवार घोषित किए गए हैं और ना ही किसी का समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया गया था.
यह है चुनाव की डेडलाइन
विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए 11 जनवरी से प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन की समय सीमा निर्धारित की गई है. इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही 13वें निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद्र शर्मा का नामांकन खारिज हो गया है. अब निर्धारित चुनाव प्रक्रिया के अनुसार सभी 12 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाएगा.