लखनऊ: डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने ईटीवी भारत के साथ साक्षात्कार में सपा और बसपा का वोट एक दूसरे में मिल जाता है तो सपा-बसपा का वोट प्रतिशत लगभग 40 फीसदी से ऊपर हो जाएगा. ऐसे में बीजेपी इससे कैसे निपटेगी इस सवाल पर डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हमारा लक्ष्य एकदम फिक्स है. बीजेपी, सपा-बसपा के भी 10-10% वोट अपने काम के आधार पर हमें मिल रहे हैं. उसके बाद वे कहीं नहीं टिक पाएंगे.
भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण रामलला के मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि हम तो मंदिर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं.आम सहमति से, माननीय न्यायालय के माध्यम से, कानून सम्मत रास्ते से भाजपा डंके की चोट पर कहती है कि रामलला का मंदिर बनना है. हमारे एजेंडे और उसके संकल्प-पत्र में भी राम मंदिर है. हमारे विचार संस्कार में भी है.
कांग्रेस पर राजनैतिक हमला बोलते हुए डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह लोग मंदिर बनाने के लिए क्यों नहीं बोलते हैं ? क्यों नहीं कहते कि मंदिर वह भी बनाना चाहते हैं.यह केवल हमें याद दिलाते हैं.हम कृत संकल्पित है मंदिर बनाने के लिए और हम विश्वास के साथ कहते हैं कि अगर भविष्य में कोई मंदिर बनाएगा तो बीजेपी ही बनाएगी.