ETV Bharat / state

विश्व कल्याण के लिए बड़ी भुइयन मंदिर में महायज्ञ - लखनऊ के बड़ी भुइयन मंदिर में महायज्ञ

लखनऊ के सरौरा गांव में स्थित हजारों साल पुरानी बड़ी भुइयन माता मंदिर में 12 फरवरी से सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

lucknow
भुइयन मंदिर में महायज्ञ
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 5:38 PM IST

लखनऊः राजधानी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सरौरा गांव में स्थित हजारों साल पुरानी बड़ी भुइयन माता मंदिर में 12 फरवरी से सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. तपस्वी नागा साधु आनंद गिरी जूना अखाड़ा ने महायज्ञ का आयोजन करवाया है. ये यज्ञ 9 दिन लगातार चलेगा, 12 फरवरी से शुरू हुआ यज्ञ 21 फरवरी तक चलेगा.

भुइयन माता मंदिर में महायज्ञ

हजारों साल पुराना है भुइयन मंदिर
राजधानी लखनऊ के धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका बड़ी भुइयन मंदिर हजारों साल पुराना है. ये मंदिर राजधानी के सरौरा गांव में स्थित है. भुइयन मंदिर को लेकर बहुत सारी मान्यताएं हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर में हजारों साल पहले अंगदान करने की परंपरा थी.

lucknow
मंदिर में महायज्ञ

विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ
एक बार फिर बड़े भुइयन मंदिर में जनकल्याण और विश्व कल्याण को देखते हुए माता के मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. ये यज्ञ 12 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा. जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नागा साधु महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूरदराज और स्थानीय ग्रामीण भक्त इस महायज्ञ में भाग ले रहे हैं.

महायज्ञ से पहले कलश यात्रा
बड़ी भुइयन माता मंदिर के तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि महाराज ने बताया कि आज के समय में देश में जो आरजकता और महामारी का प्रकोप है, उसे जड़ से खत्म करने के लिए संपूर्ण विश्व के कल्याण के कामना के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महायज्ञ शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली गई. वहीं इसके बाद विश्व कल्याण को लेकर शतचंडी महायज्ञ मंत्र जाप के साथ शुरुआत किया गया.

लखनऊः राजधानी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सरौरा गांव में स्थित हजारों साल पुरानी बड़ी भुइयन माता मंदिर में 12 फरवरी से सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. तपस्वी नागा साधु आनंद गिरी जूना अखाड़ा ने महायज्ञ का आयोजन करवाया है. ये यज्ञ 9 दिन लगातार चलेगा, 12 फरवरी से शुरू हुआ यज्ञ 21 फरवरी तक चलेगा.

भुइयन माता मंदिर में महायज्ञ

हजारों साल पुराना है भुइयन मंदिर
राजधानी लखनऊ के धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका बड़ी भुइयन मंदिर हजारों साल पुराना है. ये मंदिर राजधानी के सरौरा गांव में स्थित है. भुइयन मंदिर को लेकर बहुत सारी मान्यताएं हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर में हजारों साल पहले अंगदान करने की परंपरा थी.

lucknow
मंदिर में महायज्ञ

विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ
एक बार फिर बड़े भुइयन मंदिर में जनकल्याण और विश्व कल्याण को देखते हुए माता के मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. ये यज्ञ 12 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा. जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नागा साधु महायज्ञ में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूरदराज और स्थानीय ग्रामीण भक्त इस महायज्ञ में भाग ले रहे हैं.

महायज्ञ से पहले कलश यात्रा
बड़ी भुइयन माता मंदिर के तपस्वी नागा साधु आनंद गिरि महाराज ने बताया कि आज के समय में देश में जो आरजकता और महामारी का प्रकोप है, उसे जड़ से खत्म करने के लिए संपूर्ण विश्व के कल्याण के कामना के लिए शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महायज्ञ शुरू होने से एक दिन पहले कलश यात्रा निकाली गई. वहीं इसके बाद विश्व कल्याण को लेकर शतचंडी महायज्ञ मंत्र जाप के साथ शुरुआत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.