लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यूरिनरी ट्रैक्ट में संक्रमण के चलते 24 अप्रैल को महंत नृत्य गोपालदास को भर्ती कराया गया था, इस दौरान कई नेता उन्हें देखने भी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-महंत नृत्य गोपालदास की हालत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक महंत नृत्य गोपाल दास (84) को यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हुआ था. इसकी वजह से एक्यूट किडनी फेलियर और सामान्य कमजोरी के बाद अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू किया. महंत की ब्लड,यूरिन, रेडियोलॉजी की जांच की गई. क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टरों ने इलाज किया. हालत ठीक होने पर एम्बुलेंस से अयोध्या भेज दिया गया है.