लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जानी मानी महंत देव्या गिरी ने प्रसिद्ध मनकामेश्वर मठ के मंदिर में दीयों की लौ से कोरोना भगाओ की आकृति तैयार की और उस फोटो को ईटीवी भारत के साथ साझा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों ने एकजुट होकर पीएम मोदी की अपील पर दीपक जलाए हैं.
कोरोना से लड़ने में हमें शक्ति की जरूरत
महंत देव्या ने बताया कि इस महामारी से लड़ने के लिए हमें शक्ति की जरूरत है, ऐसे में हमने इन दीपकों की लौ से एक संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि रविवार रात 9:00 बजकर 9 मिनट तक दीपक जलाए गए और दुनिया को यह संदेश दिया गया कि हम इस लड़ाई में एकजुट हैं और इस लड़ाई को जीतेंगे. साथ ही इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं.
राजधानी लखनऊ के तमाम इलाके आज दीपक की रोशनी से जगमगा उठे. लोगों ने अपने घरों की रोशनी बंद करके दीपक और मोमबत्ती जलाये. साथ ही शहर के युवा अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते दिखे.