लखनऊ : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी दिलबहादुर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड बादशाहनगर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया. वह राजधानी के महानगर का रहने वाला है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा
इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि एक नाबलिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर परिजनों ने थाने में शिकायत की थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के ऊपर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.