लखनऊः राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में श्मशान घाटों पर लगातार अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए बैकुंठ धाम पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम नवीन चंद के साथ पुलिस उपायुक्त द्वारा नामित एक पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने दिया है.
दूसरे जनपदों से मंगानी पड़ रही लकड़ियां
लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार बड़ी संख्या में हो रहे अंतिम संस्कार के कारण लकड़ियां खत्म हो गई हैं. यही कारण है कि दूसरे जनपदों से लगातार लकड़ियां मंगाई जा रही हैं. 4 दिन पूर्व सीतापुर से आठ ट्रक लकड़ी मंगाई गई थी. इसी तरह गुलाला घाट पर लकड़ी खत्म हो जाने के बाद 12 ट्रक लकड़ी बलिया जनपद के रसड़ा से मंगाई गई है.
यह भी पढ़ें-सोमवार को भी श्मशान घाट पर आई 126 लाशें
नगर आयुक्त ने किया था श्मशान घाट का निरीक्षण
बता दें कि विगत दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर राजधानी लखनऊ के श्मशान घाटों पर परिजनों द्वारा लकड़ी लाकर अंतिम संस्कार किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इसके बाद लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कई बार श्मशान घाटों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों को लकड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे.