लखनऊः शहर स्थित गांधी प्रतिमा पर अपने चार साल के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मदरसा मॉडर्न के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि वह अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही यह भी कहा कि अगर मांगें जल्द न मानी गईं तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
चार साल से बकाया है वेतन
- शहर स्थित गांधी प्रतिमा पर मदरसा शिक्षकों ने प्रदर्शन किया.
- मदरसा शिक्षकों का आरोप है कि पिछले चार साल से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ.
- इससे शिक्षकों का घर चलाना मुश्किल हो गया है.
- शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
- 1993 से केंद्र सरकार की स्कीम के तहत मदरसा शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है.