लखनऊ: मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से सेकण्डरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर अब 18 फरवरी कर दी है. इसके साथ ही चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क राजकोष में जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी कर दी गई है.
फिर से मिली राहत
उत्तरप्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021 के लिए संचालित सेकंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल के छात्र छात्राओं को बड़ी राहत दी है. यूपी मदरसा बोर्ड से जुड़े छात्र यूपी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर अब 18 फरवरी तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने दी है. आरपी सिंह ने बुधवार को बताया कि आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी भी हाल में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे.
वेबसाइट के माध्यम से करने होंगे आवेदन
साल 2021 के ऑनलाइन आवेदन फार्म मदरसा पोर्टल (https://madarsaboard.upsdc.gov.in) पर जाकर भरे जा सकते हैं. इसकी सुविधा मदरसा शिक्षा परिषद ने यूपी के सभी मदरसों में दी है. कोविड-19 महामारी के चलते मदरसा बोर्ड से जुड़े छात्रों को असुविधाओं से बचाने के लिए इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.