लखनऊ: एक तरफ जहां प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. वहीं ऐसे में किसी को आवश्यक वस्तुओं की कमी न होने पाए इसका भी खास ख्याल रखा जा रहा है. तहसील प्रशासन लगातार प्रतिदिन जरूरतमन्दों को खाने का वितरण कर रहा है.
लॉकडाउन-2 के छठवें दिन भी तहसील प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, तहसीलदार निखिल शुक्ल और नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह ने कच्चा राशन और लंच के पैकेट गांव पुरवा और आम फल मंडी में प्रवासियों को वितरण कराया.
मलिहाबाद तहसील प्रशासन लगातार मजबूर, गरीब, असहाय जरूरतमंद लोगों को राशन और लंच पैकेट पहुंचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है. वहीं अन्य जिलों से आए लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. जिनको तहसील प्रशासन चिह्नित कर उनको हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में जितने भी प्रवासी लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. उन लोगों को चिह्नित करके कच्चा राशन व लंच के पैकेट तहसील प्रशासन द्वारा वितरित कराया जा रहा है. जिनमें तहसील प्रशासन द्वारा चिह्नित लोगों की सूची बनाई गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 60 लोग फंसे हुए हैं और मध्य प्रदेश के 79, बिहार के 45, पश्चिम बंगाल के 51 उड़ीसा के चार लोग हैं. जो कुल मिलाकर 239 लोग दूसरे जिलों के मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. जिनका विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाये.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: ट्रांसपोर्ट की कमी ने हृदय रोगियों को किया अस्पताल से दूर
वहीं मलिहाबाद में निर्माणाधीन फल मंडी में सैकड़ों मजदूर लॉक डाउन में फंसे हुए हैं. जिनको मंडी निर्माण कर्ता कंपनी की तरफ से सहायतार्थ हर हफ्ते 500 दिए जा रहे हैं और तहसील प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री और लंच के पैकेट भी वितरण किए जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ल की प्रशंसा करते हुए कहा की इस मुश्किल घड़ी में हमारा कोई सहारा न था, जिसमें मलिहाबाद तहसील प्रशासन ने ही हम लोगों को जीवित रखा है. जो हर दूसरे दिन कच्चा राशन, तेल, मसाला दाल मुहैया कराते हैं और लंच के पैकेट प्रतिदिन अपने हाथों से हम लोगों को वितरण करने के लिए स्वयं आते हैं.