लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक कुंवारी दुल्हन शादी वेबसाइट से शिकार ढूंढ रही है. बात तय होने और मिलने पर शादी भी करती है और फिर पैसे लूट कर फरार होती है. हाल ही में लखनऊ का एक प्रॉपर्टी डीलर ऐसी ही कुंवारी दुल्हन के चक्कर में फंसा और तीन लाख रुपये गंवा दिए. इस मामले में पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने हाल ही में पीजीआई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस कथित कुंवारी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
नवंबर 2022 को राजधानी के पीजीआई इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर शादी करने के उद्देश्य से वैवाहिक वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन किया था. इसी वेबसाइट पर प्राॅपर्टी डीलर की नजर एक युवती के प्रोफाइल पर पड़ी. प्रॉपर्टी डीलर ने युवती का बायोडाटा पढ़ा और उससे शादी का प्रस्ताव रखा. युवती ने खुद को कुंवारी बताया और शादी करने को राजी हो गई. दोनों ने शादी की, लेकिन एक माह बाद ही प्रॉपर्टी डीलर के पास एक युवक की कॉल आई और उसे धमकाते हुए कहा कि जिससे उसने शादी की है वह युवती उसकी पत्नी है. यदि उसके साथ संबंध नहीं तोड़े तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर के होश उड़ गए.
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने पत्नी से बातचीत की तो पता चला कि खुद को कुंवारी बता कर उनके साथ सात फेरे लेने वाली पत्नी पहले भी दो बार शादी के बंधन में बंध चुकी है. इतना ही खुद को डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर बताने वाली वह युवती कहीं भी नौकरी नहीं करती थी. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक शादी से पहले ही युवती ने करीब 25 हजार रुपये और शादी के बाद 2.67 लाख रुपये ले चुकी थी. इस जालसाजी भरे काम में युवती का साथ अनुपम सोनी समेत दो लोगों ने दिया था. पीजीआई इंस्पेक्टर के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वेबसाइट में अपलोड आरोपी युवती का बायोडाटा और उसकी तश्वीरों के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : नई-नवेली दुल्हन ने की ससुराल की 'सफाई', गहने-नकदी लेकर हुई चंपत
प्रेम विवाह के बाद पत्नी ने लूटा पति का घर, 1 साल पहले हुई थी शादी