लखनऊ : लखनऊ चिड़ियाघर के सफाई कर्मचारी सूरज को दरियाई घोड़े ने सोमवार को हमला करके मार दिया था. हर कोई यह बात जानकर हैरान हो गया कि आखिरकार यह हुआ कैसे. दरियाई घोड़ा शाकाहारी होते हैं तो फिर उसने सूरज पर हमला क्यों किया. ईटीवी भारत ने मामले की तह में जाने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. आप भी विस्तार से जानिए कि आखिरकार ऐसी कौन सी चूक हो गई कि सफाईकर्मी सूरज की दरियाई घोड़े ने जान ले ली.
...तो यह थी हमले की असली वजह : दरअसल, सफाईकर्मी सूरज की मौत की जांच रिपोर्ट दो दिन बात आनी है, लेकिन नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के सफाई कर्मचारी, कीपर से लेकर यहां अस्पताल में तैनात अन्य कर्मचारियों का यही कहना है कि यह एक बड़ी चूक है. सफाईकर्मी सूरज गेट पार करते हुए मादा दरियाई घोड़ा (इंद्रा) के बाड़े तक कैसे पहुंचा. यह जांच का विषय है. अमूमन किसी भी बाड़े की सफाई करते समय उसमें मौजूद जानवर को दूसरी तरफ बंद कर दिया जाता है. सूरज के मामले में ऐसा नहीं किया गया.
|
|
|
|
सूरज की ड्यूटी ही नहीं थी : कर्मचारियों के अनुसार सूरज की ड्यूटी वहां नहीं थी, लेकिन वह राजू को तलाशते हुए वहां पहुंचा था. उसने राजू को आवाज देते हुए गेट खोल दिया. जिसके पीछे इंद्रा मौजूद थी. सामने इंद्रा को देख कर सूरज के हांथ पांव फूल गए, वह वापस मुड़ कर पास की दीवार पर चढ़ गया जो बहुत ऊंची नहीं थी. इसी दौरान इंद्रा के बाड़े के कीपर राजू को एहसास हुआ कि सूरज इंद्रा के नजदीक पहुंच गया है तो वह सूरज को बचने के लिए अंदर की तरफ भागा. इंद्रा ने उसे देखते ही दौड़ा लिया और पीछे से उसकी शर्ट इंद्रा के मुंह में आ गई. इस दौरान राजू को पीठ पर खरोंच आ गई. उधर दीवार के ऊपर खड़े सूरज ने इंद्रा की टोह लेने के चक्कर में थोड़ा झुक कर उसकी लोकेशन जानने की कोशिश की. बस, उसी समय इंद्रा वहां पहुंच गई और उसने दीवार पर खड़े सूरज को खींच लिया और पटक कर मार दिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के चिड़ियाघर में हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत, बाड़े में गया था सफाई करने
राज्यमंत्री ने लखनऊ चिड़ियाघर का किया औचक निरीक्षण, मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने के निर्देश