लखनऊ: राजधानी के गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज शुरू होने वाला है. युवा महोत्सव 12 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा. इस विषय में आज लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक की. जिसमें समस्त अधिकारियों को लखनऊ के गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के बारे में निर्देश दिए गए.
देश के सभी राज्यों के प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग
इस बीच लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने मीडिया को बताया कि लखनऊ में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीम इस महोत्सव में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रतिभाशाली युवा भी इसमें हिस्सा लेंगे. वहीं इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभा दिखाने वाले 23 राज्यों के 5000 प्रतिभाशाली पंजीकृत हो चुके हैं.
सीएम योगी 12 जनवरी को करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं की टीम इस युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगी. उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रतिभागी युवा हिस्सा लेंगे, जिस संबंध में अब तक 23 राज्यों के 5000 प्रतिभाशाली पंजीकृत किए जा चुके हैं. मंडलायुक्त ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री 12 जनवरी को करेंगे. समापन 16 जनवरी 2020 को महामहिम राज्यपाल महोदय आनंदीबेन पटेल करेंगी. उद्घाटन के समय समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय किरण रिजजू करेंगे.
पढ़ें- लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की तैयारी में योगी सरकार!
राष्ट्रीय युवा खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के 500 पीआरडी एवं स्वयंसेवक दलों के 140 स्वयंसेवक प्रदेश के विभिन्न जनपदों के भी युवा प्रतिभाग करेंगे. राष्ट्रीय खेल उत्सव में प्रत्येक दिन विशेष व्यंजनों की खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि उप समितियों प्रतिभागियों के रहने आने-जाने व खानपान पंजीकरण की विशेष व्यवस्था रखी गई है. प्रतिभागी अपने कार्यक्रम के अनुसार 16 या 17 जनवरी को प्रतिभाग करने के बाद अपने प्रदेश को प्रस्थान करेंगे.