लखनऊ: गर्भ संस्कार के कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय गर्भ संस्कार कोर्स के भी क्लासेस शुरू करने जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की पहली लखनऊ यूनिवर्सिटी है, जिसमें इस नए सत्र के दौरान गर्भ संस्कार कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए विवि ने पूरी तैयारी कर ली है. अगले हफ्ते तक कोर्स को पढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
ये हैं सेमेस्टर-
- प्रजनन प्रबंधन
- वैदिक दृष्टिकोण
- ह्यूमन डेवलपमेंट
- पोषण आहार
- न्यूरोलॉजी
अर्चना शुक्ला ने बताया कि प्रजनन प्रबंधन कोर्स को पढ़ाने के लिए केजीएमयू से डॉ. अमिता पांडेय, स्मृति अग्रवाल आएंगे. डॉ. शिवानी मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव वैदिक दृष्टिकोण का पाठ पढ़ाएंगे. ह्यूमन डेवलपमेंट कोर्स के लिए डॉक्टर ललित कुमार सिंह, डॉक्टर माननी श्रीवास्तव और डॉ. मेघा सिंह पढ़ाएंगे. पोषण आहार कोर्स के लिए डॉक्टर निशा गुप्ता महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य, डॉ. रुचि राठौर महिला कॉलेज की प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी के लिए मधुरिमा प्रधान लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रोफेसर अमरजीत योग विभाग के बारे में पढ़ाएंगे.