लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अपनी सभी सेमेस्टर और प्रैक्टिकल परीक्षाओं को टालने के आदेश जारी कर दिए हैं. शासन की ओर से 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. इस दौरान छात्रों के लिए परिसर बंद रहेगा. 50% कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बुलाया जा सकेगा. विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि सभी सहयुक्त महाविद्यालयों पर भी यह आदेश लागू होंगे.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश
- समस्त प्रकार की परीक्षाएं/प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी 15 मई 2021 तक स्थगित की जाती हैं. पाठ्यकम से सम्बन्धित कक्षाएं/शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित किये जाएंगे. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति नहीं होगी.
- विश्वविद्यालय परिसर के विभागों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी. समस्त शिक्षक ऑनलाइन माध्यम/मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे.
- महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा निर्णय लिया जाएगा.
- विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में कार्यरत समूह- ख, ग एव घ के कर्मियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सप्ताहिक रोस्टर अल्टरनेट (वैकल्पिक) के अनुसार होगी और शेष 50 प्रतिशत कर्मी घर से ही कार्य सम्पादित करेंगे.