ETV Bharat / state

30 जून से पहले नहीं ली संबद्धता तो प्रवेश प्रतिबंध, पांचों जिलों के कॉलेजों को भेजा निर्देश - कुलसचिव डॉ संजय मेधावी

लविवि (Lucknow University) ने कोर्स सम्बद्धता के लिए कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार कॉलेज कोर्स की सम्बद्धता की एनओसी हासिल करने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:08 AM IST

लखनऊ : लविवि (Lucknow University) ने कोर्स सम्बद्धता के लिए कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार कॉलेज कोर्स की सम्बद्धता की एनओसी हासिल करने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) के अनुसार सम्बद्धता के लिए एनओसी ऑनलाइन जारी की जाएगी.

कुलसचिव डॉ संजय मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) द्वारा जारी आदेश में प्रदेश सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि नए महाविद्यालय या पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नए कोर्स चलाने के लिए एनओसी या सहयुक्तता के लिए आवेदन शासन की अनापत्ति, सम्बद्धता के पोर्टल genocide.upsdc.gov.in पर करना होगा.

कॉलेजों को भेजा निर्देश
कॉलेजों को भेजा निर्देश

डॉ. मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी के महाविद्यालयों में बीएड को छोड़कर पूर्व से संचालित ऐसे कोर्स जिनकी सम्बद्धता 30 जून को खत्म हो रही है. आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 से स्थायी सम्बद्धता के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन करना होगा. आवेदन नहीं करने की स्थिति में सत्र 2023-24 से ऐसे कोर्स में महाविद्यालय प्रवेश नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण मंडल नामित किए जाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के खाते में ऑनलाइन 35400 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा.

कार्यक्रम
- 31 दिसंबर तक नए कोर्स की एनओसी के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे
- 31 जनवरी 2023 तक कॉलेजों की भूमि सम्बन्धी अभिलेखों का सत्यापन
-15 जनवरी 2023 तक जारी होगा ऑनलाइन एनओसी आदेश
-22 फरवरी 2023 तक कॉलेज निरीक्षण मंडल के गठन के लिए करेंगे आवेदन
-28 फरवरी 2023 तक लविवि करेगा निरीक्षण मंडल का गठन
-15 अप्रैल 2023 तक निरीक्षण मंडल अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा
-18 अप्रैल 2023 तक आख्या ऑनलाइन अपलोड होगी
-28 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन सम्बद्धता प्रदान करेगा
-15 मई 2023 तक कॉलेज कर सकते हैं शासन से अपील
-15 जून 2023 तक शासन अपील कर निस्तारण करेगा

यह भी पढ़ें : क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

लखनऊ : लविवि (Lucknow University) ने कोर्स सम्बद्धता के लिए कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार कॉलेज कोर्स की सम्बद्धता की एनओसी हासिल करने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन ऑनलाइन करना होगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) के अनुसार सम्बद्धता के लिए एनओसी ऑनलाइन जारी की जाएगी.

कुलसचिव डॉ संजय मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) द्वारा जारी आदेश में प्रदेश सरकार के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि नए महाविद्यालय या पूर्व संचालित महाविद्यालयों में नए कोर्स चलाने के लिए एनओसी या सहयुक्तता के लिए आवेदन शासन की अनापत्ति, सम्बद्धता के पोर्टल genocide.upsdc.gov.in पर करना होगा.

कॉलेजों को भेजा निर्देश
कॉलेजों को भेजा निर्देश

डॉ. मेधावी (Registrar Dr Sanjay Medhavi) के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय से सहयुक्त लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी के महाविद्यालयों में बीएड को छोड़कर पूर्व से संचालित ऐसे कोर्स जिनकी सम्बद्धता 30 जून को खत्म हो रही है. आगामी शैक्षिक सत्र 2023-24 से स्थायी सम्बद्धता के लिए विश्वविद्यालय को आवेदन करना होगा. आवेदन नहीं करने की स्थिति में सत्र 2023-24 से ऐसे कोर्स में महाविद्यालय प्रवेश नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्थलीय निरीक्षण मंडल नामित किए जाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के खाते में ऑनलाइन 35400 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा.

कार्यक्रम
- 31 दिसंबर तक नए कोर्स की एनओसी के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा होंगे
- 31 जनवरी 2023 तक कॉलेजों की भूमि सम्बन्धी अभिलेखों का सत्यापन
-15 जनवरी 2023 तक जारी होगा ऑनलाइन एनओसी आदेश
-22 फरवरी 2023 तक कॉलेज निरीक्षण मंडल के गठन के लिए करेंगे आवेदन
-28 फरवरी 2023 तक लविवि करेगा निरीक्षण मंडल का गठन
-15 अप्रैल 2023 तक निरीक्षण मंडल अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा
-18 अप्रैल 2023 तक आख्या ऑनलाइन अपलोड होगी
-28 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन सम्बद्धता प्रदान करेगा
-15 मई 2023 तक कॉलेज कर सकते हैं शासन से अपील
-15 जून 2023 तक शासन अपील कर निस्तारण करेगा

यह भी पढ़ें : क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.