ETV Bharat / state

लखनऊ यूनिवर्सिटी को मिला वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग में 91वां स्थान - सीएसआईसी संस्था स्पेन

प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी को राज्य में पहला और राष्ट्रीय स्तर पर 91वां स्थान मिला है. स्पेन की संस्था सीएसआईसी की ओर से जारी वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज में यह गौरव हासिल हुआ है.

lucknow news
राज्य विश्वविद्यालयों में लविवि को प्रदेश में पहला स्थान.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:51 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी को विश्व रैकिंग पर पहला स्थान मिला है. स्पेन के एक प्रसिद्ध अनुसंधान निकाय सीएसआईसी की ओर से जारी वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज में यह दावा किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय को देश के विश्वविद्यालयों में 91वां स्थान मिला है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसे 2447वां स्थान मिला है.

स्पेन की संस्था सीएसआईसी विश्व स्तर पर वेबोमेट्रिक रैकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने साल 2004 में वेबोमेट्रिक्स रैकिंग शुरू की थी. डोमेन अर्थात् वेब पर उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा के जरिए मापदंड कर यह रैकिंग की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों/शिक्षण-संस्थानों की वेब पर उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है. साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के लिए वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान का विकास करना भी है.

क्या है वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग
वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज- 'रैंकिंग वेब' साइबरमेट्रिक लैब की एक पहल से आरम्भ की गयी है, जो कि स्पेन के एक प्रसिद्द अनुसंधान निकाय – 'Consejo Superior de Investigaciones Cientificas (CSIC- Spanish National Research Counci)' से सम्बंधित है. ''वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग” सन 2004 में प्रारंभ हुई जिसको वर्ष में प्रत्येक छः माह के अन्तराल पर जनवरी एवं जुलाई अपडेट किया जाता है.

इन विश्वविद्यालयों ने भी बनाई विश्व रैकिंग में अपना स्थान
सीएसआईसी ने लगभग 200 से अधिक देशों के 30,000 उच्च शिक्षण-संस्थानों का मूल्यांकन किया है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने सम्मान प्राप्त करते हुए अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ रैगिंग सूची में राष्ट्रीय स्तर पर 91वां तथा वैश्विक स्तर पर 2447वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही ग्लोबल रैंकिंग डेटा के अनुसार यह उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर स्थित है. वहीं आईआईटी बंम्बई ने विश्व स्तर पर 519वां स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आईआईटी मद्रास को विश्व में 615वां एंव देश में दूसरा स्थान मिला है.

बीएचयू को देश में 11वां स्थान
वहीं आईआईटी कानपुर विश्व में 656वां एंव देश में तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि प्रदेश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को विश्व में 1149वां और देश में 11वां स्थान प्राप्त हुआ, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व रैंकिंग में 1305वां और देश में 17वां दर्जा मिला. इलाहाबाद विश्वविद्यालय को विश्व में 2437वां और देश में 71वां तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने देश में 144वीं और विश्व में 3304 वीं रैंकिंग में जगह बना कर राज्य को गौरवान्वित किया है.

लखनऊ: प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में लखनऊ यूनिवर्सिटी को विश्व रैकिंग पर पहला स्थान मिला है. स्पेन के एक प्रसिद्ध अनुसंधान निकाय सीएसआईसी की ओर से जारी वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज में यह दावा किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय को देश के विश्वविद्यालयों में 91वां स्थान मिला है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसे 2447वां स्थान मिला है.

स्पेन की संस्था सीएसआईसी विश्व स्तर पर वेबोमेट्रिक रैकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने साल 2004 में वेबोमेट्रिक्स रैकिंग शुरू की थी. डोमेन अर्थात् वेब पर उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा के जरिए मापदंड कर यह रैकिंग की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों/शिक्षण-संस्थानों की वेब पर उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है. साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के लिए वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान का विकास करना भी है.

क्या है वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग
वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज- 'रैंकिंग वेब' साइबरमेट्रिक लैब की एक पहल से आरम्भ की गयी है, जो कि स्पेन के एक प्रसिद्द अनुसंधान निकाय – 'Consejo Superior de Investigaciones Cientificas (CSIC- Spanish National Research Counci)' से सम्बंधित है. ''वेबोमैट्रिक्स रैंकिंग” सन 2004 में प्रारंभ हुई जिसको वर्ष में प्रत्येक छः माह के अन्तराल पर जनवरी एवं जुलाई अपडेट किया जाता है.

इन विश्वविद्यालयों ने भी बनाई विश्व रैकिंग में अपना स्थान
सीएसआईसी ने लगभग 200 से अधिक देशों के 30,000 उच्च शिक्षण-संस्थानों का मूल्यांकन किया है, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने सम्मान प्राप्त करते हुए अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ रैगिंग सूची में राष्ट्रीय स्तर पर 91वां तथा वैश्विक स्तर पर 2447वां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही ग्लोबल रैंकिंग डेटा के अनुसार यह उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर स्थित है. वहीं आईआईटी बंम्बई ने विश्व स्तर पर 519वां स्थान तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आईआईटी मद्रास को विश्व में 615वां एंव देश में दूसरा स्थान मिला है.

बीएचयू को देश में 11वां स्थान
वहीं आईआईटी कानपुर विश्व में 656वां एंव देश में तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि प्रदेश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय को विश्व में 1149वां और देश में 11वां स्थान प्राप्त हुआ, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व रैंकिंग में 1305वां और देश में 17वां दर्जा मिला. इलाहाबाद विश्वविद्यालय को विश्व में 2437वां और देश में 71वां तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने देश में 144वीं और विश्व में 3304 वीं रैंकिंग में जगह बना कर राज्य को गौरवान्वित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.