लखनऊ: एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों ने 10 मार्च को रात करीब 12 बजे विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि कुछ छात्र हॉस्टल की छत पर चढ़ गए. हंगामा देख कर जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची तो छात्र उनसे भी भिड़ गए. इन छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा. उन्हें जमकर गालियां सुनाईं. छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम के सदस्यों बीच काफी बहस भी हुई.
बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 7 छात्रों को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है. नोटिस पाने वालों में छात्र कृष्ण कुमार पाठक, अनुराग सिंह, रिपुञ्जय प्रताप चंद, विशाल जयसवाल, अखिलेश्वर सिंह, अभिनव सिंह और कुलदीप सिंह शामिल हैं. यह सभी एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं. सूत्रों के मुताबिक हुड़दंग करने वालों में कुछ बाहरी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालयों के छात्र एक साथ दो संस्थानों से हासिल कर सकेंगे डिग्री
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 3 दिन में छात्रों की ओर से लिखित जवाब नहीं मिलता है तो इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक हाई पावर कमेटी बना दी गई है.
कमेटी की अध्यक्षता सहायक कुलानुशासक प्रोफेसर राजकुमार कर रहे हैं. रिपोर्ट आने का इंतजार है, उसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा. बताया जाता है किविश्वविद्यालय प्रशासन इन छात्रों को छात्रावास व विश्वविद्यालय से निष्कासित किए जाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप