लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की PhD (सत्र 2020-21) प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंपस को केंद्र बनाया गया है. इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 4302 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन रेगुलर पीएचडी कॉमर्स विषय में आए हैं, जबकि पार्टटाइम पीएचडी में सबसे अधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आए हैं.
यह होगा परीक्षा का पैटर्न
- प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Old Campus)में दो केन्द्रों पर सम्पन्न होगी.
- प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, जिसमें 35 प्रश्न सम्बन्धित विषय से एवं 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी से होंगे.
- प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा पर बैठक कल
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा 23 अगस्त के बाद कराया जाना प्रस्तावित है. तिथियों को लेकर अंतिम फैसला शनिवार को विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में होगा. बता दें, इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए करीब 60,000 छात्र छात्राओं ने आवेदन भरे हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से दाखिले के लिए होने वाली काउंसलिंग में 51 महाविद्यालय भी शामिल होने जा रहे हैं.
यह रहेगा परीक्षा का पैटर्न
- प्रवेश के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी.
- स्नातक के प्रत्येक पाठ्यक्रम की होने वाली प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
- गलत जवाब पर अंक काटे नहीं जाएंगे. (No negative marking).
- प्रत्येक प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी.
- बीए एवं बीए आनर्स (B.A. & B.A. Hon’s) हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न.
- बी.काम एवं बी.काम. आनर्स (B.Com. & B.Com Hon’s)-कामर्स, एकाउंटिग,कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर के इण्टरमीडिएट (10+2)स्तर के प्रश्न.