लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आइएमएस) में संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका दिया गया है. इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी. संस्थान के निदेशक प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल), एमबीए (HR), एमबीए (Marketing), एमबीए (International Business) और एमबीए (Entrepreneurship and Family Business) की सीटें खाली हैं. इनमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे जो इसकी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हों और अर्हता पूरी करते हो.
वहीं, प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि पात्रता का विवरण वेब लिंक पर उपलब्ध है:https://www.lkouniv.ac.in/en/page/pg-management-programmes इसके अलावा स्पॉट काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को वाट्सएप और ईमेल के जरिए भी सूचना भेजी जा रही है. काउंसलिंग के समय मूल दस्तावेज और उसकी प्रति स्वप्रमाणित प्रति का सेट लेकर आना होगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शुल्क दो हिस्सों में जमा करने की सुविधा दी गई है.
यह दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत
उम्मीदवारों को निम्नलिखित मूल दस्तावेज और उनकी प्रति के एक स्व-सत्यापित सेट के साथ आना आवश्यक है.
- 1. सभी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज (10वीं, 12वीं, स्नातक अंकतालिका और प्रमाण पत्र)
- 2. प्रवासन प्रमाणपत्र (Migration certificate)
- 3. जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- 4. अधिवास/निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- 5. चरित्र प्रमाण पत्र
- 6. गैप के लिए अंडरटेकिंग (यदि आवश्यक हो)
- 7. शुल्क ड्राफ्ट (Rs. 40,000/- डी.डी. "वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ" के पक्ष में); शेष फीस दो सप्ताह में जमा करनी होगी।
- 8. साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र
हेल्पलाइन की गई शुरू
दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज की तरफ से हेल्पलाइन भी जारी की गई है. प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश संबंधी दिक्कत होने पर इन नंबरों पर फोन करके आवश्यक जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. (हेल्पलाइन - 9005020100, 9415704024, 7991200625 पर संपर्क किया जा सकता है.)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप