लखनऊः एलयू ने सत्र 2022-23 के लिए एमएड (M.ed), एमपीएड M.P.ed) और बीपीएड (B.P.ed) पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पाठ्यक्रमों का प्रवेश फार्म ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून 2022 है. प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के Admission पेज पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं सम्बन्धित पाठ्यक्रम के Admission Brochure से प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा Admission form अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का app डाउनलोड करके भर सकते हैं.
प्रवेश फार्म भरने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-
- फार्म भरने के पूर्व Admission Brochure में उल्लिखित सभी निर्देश, न्यूनतम योग्यता, फीस, सीटों की संख्या अवश्य पढ़ लें.
- अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो.
- Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो.
- यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो.
- अभ्यर्थियों को यह सुझाव दिया जाता है कि प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें.
- किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न.0522-4150500 पर सुबह: 10.00 से सायं 06.00 तक संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें- कन्याकुमारी में एकसाथ दिखेंगे चांद और सूरज! जाने कब होगी यह अद्भुत घटना
एलएलबी की सम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभः विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी पाठ्यक्रम के सम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. एलएलबी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर और एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के चौथे और छठे सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकते हैं. उनके प्रवेश लेने वाले छात्रों को सर्वप्रथम विभाग से वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके लिए वह अपनी मार्कशीट विभाग में जमा करेंगे. उसके बाद विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी पोर्टल खोल करके वेरीफाई किया जाएगा. तत्पश्चात छात्र अपनी फीस यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर के जमा कर सकते हैं. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है.