लखनऊः एलयू ने बीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए सोमवार को सूचना जारी कर दी है. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की बीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं, जो पिछले साल मार्च में होनी थी. वह फरवरी के प्रथम सप्ताह से कराई जाएगी.
फरवरी में होगी परीक्षा
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल मार्च महीने में जो परीक्षाएं होनी थी, जो कोरोना के चलते नहीं हो पाई. फरवरी के पहले सप्ताह में बीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा अब थ्योरी आधारित कराई जाएगी.
थ्योरी आधारित होगी परीक्षा
कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने अन्य सेमेस्टर की परीक्षा न कराकर अंतिम वर्ष की परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया था. जिसके बाद सरकार ने सभी परीक्षाओं को एमसीक्यू प्रणाली पर कराए जाने का निर्णय लिया. लखनऊ विश्वविद्यायल ने अब बीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा एमसीक्यू प्रणाली पर न कराकर थ्योरी के आधार पर करने का निर्णय लिया है.