लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल ऑनलॉक की गाइडलाइंस जारी की. यह काउंसलिंग प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलेगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को फार्म भरने का समय उन्हें प्रदान की गई लॉगइन विवरण के माध्यम से पंजीकरण करना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह प्रवेश पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से अपना पासवर्ड फिर से बना सकता हैं.
डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थियों को कोई सीट आवंटित न होने पर अभ्यर्थियों द्वारा जमा किया गया अग्रिम शुल्क उसी बैंक खाते में ही वापस किया जाएगा. परंतु अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक खाते के माध्यम से किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को अपनी अंकतालिका एवं अन्य संबंधित अभिलेखों को लखनऊ विश्वविद्यालय के अनलॉक ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने एमए ( अरब कल्चर), एमए (अरबिक), एमए (डिफेंस स्टडीज), एमए (linguistics), एमए (मॉडर्न अरेबिक), एमए (पर्शियन), एमए( फिलॉसफी), एमए (संस्कृति), एमए( उर्दू), एमए (पापुलेशन स्टडीज), एमएससी (बायोस्टेटिक्स), एमए (पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस), एमए, एमएससी (योगा) में प्रवेश हेतु आवेदन किया है. उन्हें भी अपनी अंकतालिका एवं अन्य संबंधित अभिलेखों को लखनऊ विश्वविद्यालय के अनलॉक ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इन कार्यक्रमों में प्रवेश अहर्ता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुछ पाठ्यक्रमों में सीट से कम आवेदन आए हैं. उनमें सीधे दाखिले मिलेंगे. उन्हें भी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इनमें आचार्य, एमए (अरब संस्कृति), एमए(अरबी), एमए (रक्षा अध्ययन), एमए (भाषाविज्ञान), एमए (आधुनिक अरबी), एमए (फारसी), एमए (दर्शनशास्त्र), एमए (संस्कृत, एमए (उर्दू), एमए (जनसंख्या अध्ययन), एमएससी (जैव सांख्यिकी), एमए (पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेंस) और एमए/एमएससी (योग) शामिल हैं.