ETV Bharat / state

CORONA VIRUS: लुआक्टा का लखनऊ विश्वविद्यालय पर आरोप, लापरवाही कर रहा प्रशासन - कोरोना वायरस का असर

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयोगी शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लुआक्टा ने इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से करने का फैसला किया है.

etv bharat
लुआक्टा ने लगाया लखनऊ विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप.
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 9:24 AM IST

लखनऊ: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों और परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाई है. लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा आयोजन फैसले का लगातार विरोध किया जा रहा है. 16 मार्च को परीक्षा का बहिष्कार करने वाले लुआक्टा ने आरोप लगाया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कराया.

लुआक्टा ने लगाया लखनऊ विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव के जरूरी उपाय नहीं अपनाए गए. इससे शिक्षक और परीक्षार्थी दोनों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने ईटीवी भारत से कहा कि परीक्षा बहिष्कार का फैसला संघ ने छात्रों और शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर किया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हमारी मांग को उचित करार दिया. सभी परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके लिए संगठन की ओर से प्रदेश सरकार और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को धन्यवाद किया गया है.

पढ़ें: कोरोना संकट : 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे, देश छोड़ने का फरमान

संघ ने तय किया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तक संघ की ओर से वह सुबूत भी पहुंचाए जाएंगे.

लखनऊ: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों और परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाई है. लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा आयोजन फैसले का लगातार विरोध किया जा रहा है. 16 मार्च को परीक्षा का बहिष्कार करने वाले लुआक्टा ने आरोप लगाया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने मनमाने तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कराया.

लुआक्टा ने लगाया लखनऊ विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से बचाव के जरूरी उपाय नहीं अपनाए गए. इससे शिक्षक और परीक्षार्थी दोनों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने ईटीवी भारत से कहा कि परीक्षा बहिष्कार का फैसला संघ ने छात्रों और शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर किया था. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हमारी मांग को उचित करार दिया. सभी परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी है. इसके लिए संगठन की ओर से प्रदेश सरकार और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को धन्यवाद किया गया है.

पढ़ें: कोरोना संकट : 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे, देश छोड़ने का फरमान

संघ ने तय किया है कि लखनऊ विश्वविद्यालय की घोर लापरवाही को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तक संघ की ओर से वह सुबूत भी पहुंचाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.