लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को स्नातक, परास्नातक से लेकर पीएचडी तक के लिए होने वाले आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों में आ रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण के चलते आवेदनों में आ रही परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लॉग इन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह है संशोधित कार्यक्रम
पीएचडी (रेगुलर एवं पार्ट टाइम) पाठ्यक्रमों (सत्र 2020-21) के आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 3 मई 2021 कर दिया गया है.
स्नातक पाठ्यक्रमों एवं बीएलएड पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 20 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2021 कर दिया है.
परास्नातक पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी, उसे भी 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (बीबीए एवं बीसीए) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (एमबीए एवं एमटीटीएम) आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 मई 2021 कर दी गई है.