लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस बार समय से परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं. स्नातक तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो सकतीं हैं. वहीं, प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रशासन से अभी थोड़ा और वक्त मिलेगा. संभावना है कि इनकी परीक्षाएं फरवरी में कराई जाएंगी. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. अगले हफ्ते तक परीक्षा समिति की बैठक कर परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.
विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई पहले से चल रही है. ऐसे में उनकी परीक्षाएं कराने में कोई आपत्ति नहीं है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए.एम. सक्सेना ने बताया कि परीक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया गया है. हालांकि परीक्षा समिति की बैठक के बाद ही इस पर अंतिम मुहर लगेगी.
दूसरे चरण के दाखिले शुरू
लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है. दोपहर एक बजे च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि काउंसलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग वह सभी कर सकते हैं जिनका नाम और रैंक ओवरआल (प्रोविजनल) मेरिट लिस्ट में है. विकल्प चुनने के लिए 24 घंटे का समय मिलेगा. शुक्रवार दोपहर एक बजे से शनिवार दोपहर एक बजे तक अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि उपलब्ध विषयों में से अधिक से अधिक विकल्प का चयन अपनी इच्छा से करें.
यह भी पढ़ें - LU के प्रोफेसर का दावा, इस NID से होगी घुसपैठियों की पहचान
उधर पीजी के छात्रों को भी फीस जमा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 24 विषयों की सीट आवंटन सूची जारी की जा चुकी है. इनमें फीस जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को सेकेंड एलॉटमेंट/अपग्रेडेशन की सीट एलाट हुई है. उनकी एलिजबिलिटी की जांच आनलाइन विभाग की तरफ से की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 के परास्नातक विषय MPEd पाठ्यक्रम की ओवरआल प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अपनी मेरिट रैंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप