लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय विधि परीक्षा पेपर लीक कांड में नया मोड़ आ गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को स्वीकार करते हुए पेपर लीक कांड उजागर होने से पहले हो चुकी परीक्षाओं को दोबारा न कराने का फैसला किया है. अब केवल बचे हुए 3 पेपर की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय और इससे संबंधित महाविद्यालयों में एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं नए सिरे से कराने के फैसले में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधन किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले तीसरे सेमेस्टर के सभी प्रश्न पत्र की परीक्षाएं कराने का फैसला किया था. इसके लिए 10 जनवरी से परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित किए गए हैं.
विश्वविद्यालय के इस फैसले का विधि छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पेपर लीक कांड केवल एक छात्रा से संबंधित है. ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को इसका दंड देना ठीक नहीं है. छात्रों का कहना है कि बाकी बचे 3 पेपर की ही परीक्षाएं कराई जानी चाहिए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पहले इसे मानने के लिए तैयार नहीं था.
ये भी पढे़ं- UPTET पेपर आउट करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
बुधवार को भी विश्वविद्यालय के छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने देर शाम परीक्षा नियंत्रक की ओर से नया पत्र जारी कर सभी छात्रों को सूचित किया है कि अब केवल बाकी बचे 3 प्रश्न पत्र की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी. पेपर लीक कांड उजागर होने से पहले जो चार प्रश्न पत्र कराए जा चुके हैं, उनकी परीक्षाएं दोबारा नहीं होगी.