ETV Bharat / state

लखनऊ ट्रिपल मर्डर : नींद की गोली खिलाकर बेटे ने मां-बाप व भाई का किया था कत्ल - बेटे ने मां-बाप व भाई का किया कत्ल

लखनऊ ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा. प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने ही की थी मां-बाप और छोटे भाई की हत्या. दाल में 90 नींद की गोलियां मिलाकर अपने दोस्त के साथ मिलकर तीनों का रेता था गला. पुलिस ने आरोपी बेटे सहित दो को किया गिरफ्तार.

नवीना शुक्ला, सीओ, बीकेटी, लखनऊ
नवीना शुक्ला, सीओ, बीकेटी, लखनऊ
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में संपत्ति के लालच में एक सनकी बेटे ने ही अपने मां बाप और छोटे भाई की हत्या कर डाली. हत्यारे बेटे ने पहले तीनों को खाने के दौरान दाल में 90 नींद की गोलियां दी. बाद में तीनों को नशे की हालत में बांके से काट डाला. आरोपी ने अपने एक साथी अनिल को एक लाख 80 हजार रुपये की सुपारी देकर, अपने साथ शामिल किया था. हत्या के बाद तीनों की बॉडी को कार में डालकर इटौंजा, मलिहाबाद और माल क्षेत्र में ठिकाने लगाया था. फ्लाइट से कश्मीर पहुंचकर मृतकों के मोबाइल से बहन को झूठी सूचना देकर यह बताया था कि भूस्खलन में तीनों लोग लापता हो गए हैं.


दरअसल, ट्रिपल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसमें एक बेटे सरफराज ने संपत्ति के लालच में अपने ही मां-बाप और भाई की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. हत्यारे सरफराज ने बीते 6 जनवरी की रात पहले अपने बुजुर्ग मां-बाप महमूद अली और दरख्शा व छोटे भाई शावेज को खाने के दौरान दाल में 90 नींद की गोलियां दी. बाद में बेहोशी की हालत में तीनों की बांके से गला रेतकर मौत की नींद सुला डाला. इसके बाद अपने साथी अनिल के साथ मिलकर अपनी कार से तीनों के शवों को इटौंजा, मलिहाबाद और माल क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया. बाद में खुद फ्लाइट पकड़कर कश्मीर पहुंचा और मृतकों के मोबाइल से बहन को यह सूचना दी कि तीनों लोग कश्मीर में भूस्खलन में कहीं लापता हो गए हैं. बेटी के ट्वीट पर बीकेटी और विकास नगर पुलिस एक्शन में आई और तीनों शवों को बरामद कर आरोपी से पूछताछ की तो इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ.

जानकारी देती नवीना शुक्ला, सीओ, बीकेटी, लखनऊ

इसे भी पढ़ें- गोवा में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे अमित पालेकर


बेटे की गिरफ्तारी के बाद जब खुद सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला अपनी टीम के साथ मृतक के विकास नगर स्थित सेक्टर 2 घर पहुंची, तो घर में मौजूद अन्य परिवार के लोग भी उनसे इस पूरे हत्याकांड को सुनकर हैरान रह गए. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सरफराज ने इस हत्याकांड में शामिल अपने साथी अनिल को एक लाख 80 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने साथ शामिल किया था. पुलिस ने आरोपी बेटे सरफराज और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर उसके पास से 95 हजार रुपये की रकम भी बरामद की है.


पुलिस ने इस ट्रिपल हत्याकांड में मृतकों के मोबाइल फोन, फ्लाइट की टिकट और बांका भी बरामद किया है, जिससे तीनों को काटा गया था. दूसरी तरफ परिवारजनों सहित कॉलोनी के लोग भी इस पूरे हत्याकांड को सुनकर हैरान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में संपत्ति के लालच में एक सनकी बेटे ने ही अपने मां बाप और छोटे भाई की हत्या कर डाली. हत्यारे बेटे ने पहले तीनों को खाने के दौरान दाल में 90 नींद की गोलियां दी. बाद में तीनों को नशे की हालत में बांके से काट डाला. आरोपी ने अपने एक साथी अनिल को एक लाख 80 हजार रुपये की सुपारी देकर, अपने साथ शामिल किया था. हत्या के बाद तीनों की बॉडी को कार में डालकर इटौंजा, मलिहाबाद और माल क्षेत्र में ठिकाने लगाया था. फ्लाइट से कश्मीर पहुंचकर मृतकों के मोबाइल से बहन को झूठी सूचना देकर यह बताया था कि भूस्खलन में तीनों लोग लापता हो गए हैं.


दरअसल, ट्रिपल मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिसमें एक बेटे सरफराज ने संपत्ति के लालच में अपने ही मां-बाप और भाई की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. हत्यारे सरफराज ने बीते 6 जनवरी की रात पहले अपने बुजुर्ग मां-बाप महमूद अली और दरख्शा व छोटे भाई शावेज को खाने के दौरान दाल में 90 नींद की गोलियां दी. बाद में बेहोशी की हालत में तीनों की बांके से गला रेतकर मौत की नींद सुला डाला. इसके बाद अपने साथी अनिल के साथ मिलकर अपनी कार से तीनों के शवों को इटौंजा, मलिहाबाद और माल क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया. बाद में खुद फ्लाइट पकड़कर कश्मीर पहुंचा और मृतकों के मोबाइल से बहन को यह सूचना दी कि तीनों लोग कश्मीर में भूस्खलन में कहीं लापता हो गए हैं. बेटी के ट्वीट पर बीकेटी और विकास नगर पुलिस एक्शन में आई और तीनों शवों को बरामद कर आरोपी से पूछताछ की तो इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा हुआ.

जानकारी देती नवीना शुक्ला, सीओ, बीकेटी, लखनऊ

इसे भी पढ़ें- गोवा में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे अमित पालेकर


बेटे की गिरफ्तारी के बाद जब खुद सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला अपनी टीम के साथ मृतक के विकास नगर स्थित सेक्टर 2 घर पहुंची, तो घर में मौजूद अन्य परिवार के लोग भी उनसे इस पूरे हत्याकांड को सुनकर हैरान रह गए. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी सरफराज ने इस हत्याकांड में शामिल अपने साथी अनिल को एक लाख 80 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने साथ शामिल किया था. पुलिस ने आरोपी बेटे सरफराज और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर उसके पास से 95 हजार रुपये की रकम भी बरामद की है.


पुलिस ने इस ट्रिपल हत्याकांड में मृतकों के मोबाइल फोन, फ्लाइट की टिकट और बांका भी बरामद किया है, जिससे तीनों को काटा गया था. दूसरी तरफ परिवारजनों सहित कॉलोनी के लोग भी इस पूरे हत्याकांड को सुनकर हैरान हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.