लखनऊ : राजधानी का चौराहा कोई भी हो, पीक ऑवर में हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इसकी प्रमुख वजह चौराहों पर ऑटो, टेंपो और बसों के खड़े होकर सवारी भरना है. यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस ने हर चौराहे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है और चेतावनी दी है कि इस रेखा से 100 मीटर दूर तक गाड़ी खड़ी करके सवारी भरी तो सख्त कार्रवाई होगी. बावजूद इसके राजधानी के 500 से अधिक चौराहों पर रोजाना लक्ष्मण रेखा पार की जा रही है.
राजधानी का बाराबिरवा चौराहा और पाॅलिटेक्निक चौराहे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा खींची गई लक्ष्मण रेखा को बीते एक सप्ताह में 150 से अधिक ऑटो, टेंपो और ई रिक्शा ने पार की तो इन पर पुलिस ने लंबा चौड़ा जुर्माना ठोका. हालांकि यह कार्रवाई महज दो चौराहों तक ही सीमित है. बाकी अन्य चौराहों पर रोजाना ऑटो, रिक्शा और बस खड़ी होकर सवारी भरते हैं. लिहाजा ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने पर भी गाड़ियां निकल नहीं पाती हैं और फिर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.
राजधानी के पीजीआई, तेलीबाग, अवध, महानगर, पुरानिया, चिनहट, आलमबाग, ट्रांसपोर्टनगर, गोमतीनगर, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, अर्जुनगंज, आईटी, अलीगंज, पूर्णिया, चारबाग समेत दो दर्जन ऐसे चौराहे हैं जहां सबसे अधिक ट्रैफिक प्रेसर रहता है. इन चौराहों पर जितना निजी वाहन गुजरते हैं उससे अधिक सवारी वाहन चलते हैं. ये सभी सवारी वाहन चौराहों को पार करते ही सवारी भरने लगते हैं. इसमें एक वजह वे लोग भी होते हैं जो चौराहे पर ही खड़े होकर सवारी वाहनों का इंतजार करते हैं.
Bad Traffic System of Lucknow : स्कूलों के बाहर खड़े मिले वाहन तो होगा चालान