लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच अभी भी रहस्य बनी हुई है. पिछले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस पिच पर 40 ओवर में केवल 200 रन ही बन सके थे. ऐसे में आईपीएल के पहले मुकाबले में जब 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल के सामने होगी तो पिच का व्यवहार कैसा होगा यह एक बड़ा सवाल है. जिसका जवाब एंडी फ्लावर के पास फिलहाल नहीं है.
गोमतीनगर के एक पांच सितारा होटल में पत्रकारों से बातचीत में इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि पिच नंबर 4 जिस पर दिल्ली कैपिटल के साथ उनका पहला मुकाबला होना है, प्रैक्टिस के दौरान अभी उसका अनुभव उनको नहीं हुआ है. इसलिए इस विषय पर अभी कोई टिप्पणी करना वाजिब नहीं होगा. वैसे भी पिच दोनों ही टीमों को समान अवसर देती है. इसलिए हम को अपनी ताकत पर टीम की प्रतिमा पर भरोसा होना चाहिए. हम पिच को लेकर अभी ज्यादा नहीं सोच रहे.
दिल्ली कैपिटल के साथ पहला मुकाबला है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल की टीम को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि उनके पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उनकी प्रतिभा पर उनकी टीम को पूरा भरोसा है, मगर हम अपनी टीम पर पूरा विश्वास करते हैं और शानदार मुकाबला खेलेंगे. लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की इंजरी को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि निश्चित तौर पर उसकी गेंदबाजी की वजह से पिछले सीजन में हमको बहुत मदद मिली थी. वह इस बार इंजरी का सामना कर रहे हैं, मगर हमारे पास कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह को भर सकते हैं.
कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन जो कि आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक हैं उनके बारे में एंडी फ्लावर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज को समाप्त करके पूरण आज लखनऊ जॉइंट से जुड़ गए हैं. वेयर प्रैक्टिस में भी भाग लेंगे. जबकि दूसरे आईपीएल मुकाबले में वह टीम के साथ खेलेंगे भी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भले ही रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों से रेस्ट ले रहे हों, मगर बिना बीसीसीआई के किसी दिशा-निर्देश के हमारे कप्तान रहे केएल राहुल कोई रेस्ट नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड