ETV Bharat / state

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य - लखनऊ में आईपीएल

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल से आईपीएल के मुकाबले होंगे. मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंचे लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने पिच समेत अपनी खेल रणनीति के कुछ मुद्दों पर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:23 PM IST

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच अभी भी रहस्य बनी हुई है. पिछले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस पिच पर 40 ओवर में केवल 200 रन ही बन सके थे. ऐसे में आईपीएल के पहले मुकाबले में जब 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल के सामने होगी तो पिच का व्यवहार कैसा होगा यह एक बड़ा सवाल है. जिसका जवाब एंडी फ्लावर के पास फिलहाल नहीं है.


गोमतीनगर के एक पांच सितारा होटल में पत्रकारों से बातचीत में इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि पिच नंबर 4 जिस पर दिल्ली कैपिटल के साथ उनका पहला मुकाबला होना है, प्रैक्टिस के दौरान अभी उसका अनुभव उनको नहीं हुआ है. इसलिए इस विषय पर अभी कोई टिप्पणी करना वाजिब नहीं होगा. वैसे भी पिच दोनों ही टीमों को समान अवसर देती है. इसलिए हम को अपनी ताकत पर टीम की प्रतिमा पर भरोसा होना चाहिए. हम पिच को लेकर अभी ज्यादा नहीं सोच रहे.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.


दिल्ली कैपिटल के साथ पहला मुकाबला है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल की टीम को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि उनके पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उनकी प्रतिभा पर उनकी टीम को पूरा भरोसा है, मगर हम अपनी टीम पर पूरा विश्वास करते हैं और शानदार मुकाबला खेलेंगे. लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की इंजरी को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि निश्चित तौर पर उसकी गेंदबाजी की वजह से पिछले सीजन में हमको बहुत मदद मिली थी. वह इस बार इंजरी का सामना कर रहे हैं, मगर हमारे पास कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह को भर सकते हैं.

कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन जो कि आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक हैं उनके बारे में एंडी फ्लावर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज को समाप्त करके पूरण आज लखनऊ जॉइंट से जुड़ गए हैं. वेयर प्रैक्टिस में भी भाग लेंगे. जबकि दूसरे आईपीएल मुकाबले में वह टीम के साथ खेलेंगे भी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भले ही रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों से रेस्ट ले रहे हों, मगर बिना बीसीसीआई के किसी दिशा-निर्देश के हमारे कप्तान रहे केएल राहुल कोई रेस्ट नहीं लेंगे.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर के प्रयोग को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि यह एक शानदार प्रयोग है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो बेंच स्ट्रैंथ में शामिल होंगे. हम सबके लिए यहां सीखने का एक खास मौका होगा. यह खेल को और भी अधिक रोमांचक बनाएगा. हेड कोच एंडी फ्लावर ने कप्तान केएल राहुल में पूरा विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पिछले आईपीएल के दौरान राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. मेरा और राहुल का सामंजस्य बहुत ही शानदार है. इसके साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में भी वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत की ओर ले जाएंगे.एंडी फ्लावर ने T20 क्रिकेट को लेकर कहा कि जब वे अपने कॅरियर के अंतिम पायदान पर थे तब एसेक्स से उन्होंने कुछ टी-20 मुकाबले खेले हैं. आज इस खेल में बहुत अधिक ताकत की जरूरत है. खेल पाॅवर गेम हो चुका है, मगर वह मैदान के बाहर रहकर इस ताकत को महसूस करते हैं और पूरा आनंद ले रहे हैं. दुनिया की कई T20 लीग में शामिल होने की वजह से वे किस तरह से खिलाड़ियों से सामंजस्य बैठाते हैं. इस बारे में एंडी फ्लावर ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक बढ़िया अनुभव होता है. दुनिया भर के अलग-अलग भाषाओं के अलग-अलग शैलियों के क्रिकेटरों के साथ में कोचिंग करता हूं. जिससे मुझे भी काफी सीखने का मौका मिलता है. लखनऊ में अगले एक-दो दिन में बारिश के अनुमान को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि मौसम एक ऐसा विषय है जिसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता. हम लंबे समय से ऐसी परिस्थितियों का सामना करते रहे हैं. उसका हमारे खेल पर सकारात्मक नकारात्मक कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा.

यह भी पढ़ें : IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.

लखनऊ : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच अभी भी रहस्य बनी हुई है. पिछले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इस पिच पर 40 ओवर में केवल 200 रन ही बन सके थे. ऐसे में आईपीएल के पहले मुकाबले में जब 1 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल के सामने होगी तो पिच का व्यवहार कैसा होगा यह एक बड़ा सवाल है. जिसका जवाब एंडी फ्लावर के पास फिलहाल नहीं है.


गोमतीनगर के एक पांच सितारा होटल में पत्रकारों से बातचीत में इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि पिच नंबर 4 जिस पर दिल्ली कैपिटल के साथ उनका पहला मुकाबला होना है, प्रैक्टिस के दौरान अभी उसका अनुभव उनको नहीं हुआ है. इसलिए इस विषय पर अभी कोई टिप्पणी करना वाजिब नहीं होगा. वैसे भी पिच दोनों ही टीमों को समान अवसर देती है. इसलिए हम को अपनी ताकत पर टीम की प्रतिमा पर भरोसा होना चाहिए. हम पिच को लेकर अभी ज्यादा नहीं सोच रहे.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.


दिल्ली कैपिटल के साथ पहला मुकाबला है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल की टीम को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि उनके पास काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उनकी प्रतिभा पर उनकी टीम को पूरा भरोसा है, मगर हम अपनी टीम पर पूरा विश्वास करते हैं और शानदार मुकाबला खेलेंगे. लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की इंजरी को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि निश्चित तौर पर उसकी गेंदबाजी की वजह से पिछले सीजन में हमको बहुत मदद मिली थी. वह इस बार इंजरी का सामना कर रहे हैं, मगर हमारे पास कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह को भर सकते हैं.

कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन जो कि आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक हैं उनके बारे में एंडी फ्लावर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज को समाप्त करके पूरण आज लखनऊ जॉइंट से जुड़ गए हैं. वेयर प्रैक्टिस में भी भाग लेंगे. जबकि दूसरे आईपीएल मुकाबले में वह टीम के साथ खेलेंगे भी. लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए भले ही रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मैचों से रेस्ट ले रहे हों, मगर बिना बीसीसीआई के किसी दिशा-निर्देश के हमारे कप्तान रहे केएल राहुल कोई रेस्ट नहीं लेंगे.

लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर के लिए इकाना स्टेडियम की पिच अभी रहस्य.
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर के प्रयोग को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि यह एक शानदार प्रयोग है. खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए जो बेंच स्ट्रैंथ में शामिल होंगे. हम सबके लिए यहां सीखने का एक खास मौका होगा. यह खेल को और भी अधिक रोमांचक बनाएगा. हेड कोच एंडी फ्लावर ने कप्तान केएल राहुल में पूरा विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि पिछले आईपीएल के दौरान राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. मेरा और राहुल का सामंजस्य बहुत ही शानदार है. इसके साथ ही मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में भी वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत की ओर ले जाएंगे.एंडी फ्लावर ने T20 क्रिकेट को लेकर कहा कि जब वे अपने कॅरियर के अंतिम पायदान पर थे तब एसेक्स से उन्होंने कुछ टी-20 मुकाबले खेले हैं. आज इस खेल में बहुत अधिक ताकत की जरूरत है. खेल पाॅवर गेम हो चुका है, मगर वह मैदान के बाहर रहकर इस ताकत को महसूस करते हैं और पूरा आनंद ले रहे हैं. दुनिया की कई T20 लीग में शामिल होने की वजह से वे किस तरह से खिलाड़ियों से सामंजस्य बैठाते हैं. इस बारे में एंडी फ्लावर ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक बढ़िया अनुभव होता है. दुनिया भर के अलग-अलग भाषाओं के अलग-अलग शैलियों के क्रिकेटरों के साथ में कोचिंग करता हूं. जिससे मुझे भी काफी सीखने का मौका मिलता है. लखनऊ में अगले एक-दो दिन में बारिश के अनुमान को लेकर एंडी फ्लावर ने कहा कि मौसम एक ऐसा विषय है जिसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता. हम लंबे समय से ऐसी परिस्थितियों का सामना करते रहे हैं. उसका हमारे खेल पर सकारात्मक नकारात्मक कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा.

यह भी पढ़ें : IPL Records : अबकी बार फिर टूट सकता है 2022 में बना ये रिकॉर्ड

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.