ETV Bharat / state

केएल राहुल की होगी सर्जरी, लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी करेगी पूरी मदद

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की चोट की जांच के बाद उनके पैर में गंभीर चोट की पुष्टि की गई है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से उम्मीद की गई है कि वे जल्द से जल्द मैदान में वापसी करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 10:11 PM IST

लखनऊ: आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की चोट के बाद आगे के परीक्षणों और स्कैन में दुर्भाग्य से उनके पैर में गंभीर चोट की पुष्टि की गई है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी. फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस कठिन समय में वे केएल राहुल के साथ खड़े हैं. उनको हर संभव मदद फ्रेंचाइजी की ओर से की जाएगी. स्पष्ट है कि वह आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे. फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से उम्मीद की गई है कि वे जल्द से जल्द मैदान में वापसी करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जारी प्रश्न उसने बताया गया कि हम इस कठिन समय में केएल को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रख रहे हैं और उसके जल्द ठीक होने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. सबसे अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए केएल राहुल की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, चोट की सीमा लंबी है. उनको इस पूरे सीजन में टीम के साथ जोड़ने का सौभाग्य नहीं मिल सकेगा.

फ्रेंचाइजी की ओर से बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को मैदान के अंदर और बाहर उनकी कमी खलेगी, क्योंकि हम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं. हम केएल को मैदान पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द वापस आएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर है. उसका अगला मैच गुजरात में गुजरात टाइटन के साथ होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मुकाबला 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

पढ़ेंः केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर, लखनऊ में पीली जर्सी और धोनी की धूम

लखनऊ: आरसीबी के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की चोट के बाद आगे के परीक्षणों और स्कैन में दुर्भाग्य से उनके पैर में गंभीर चोट की पुष्टि की गई है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी. फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस कठिन समय में वे केएल राहुल के साथ खड़े हैं. उनको हर संभव मदद फ्रेंचाइजी की ओर से की जाएगी. स्पष्ट है कि वह आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे. फिर भी लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से उम्मीद की गई है कि वे जल्द से जल्द मैदान में वापसी करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जारी प्रश्न उसने बताया गया कि हम इस कठिन समय में केएल को हर संभव सहायता प्रदान करना जारी रख रहे हैं और उसके जल्द ठीक होने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं. सबसे अच्छी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए केएल राहुल की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, चोट की सीमा लंबी है. उनको इस पूरे सीजन में टीम के साथ जोड़ने का सौभाग्य नहीं मिल सकेगा.

फ्रेंचाइजी की ओर से बताया गया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को मैदान के अंदर और बाहर उनकी कमी खलेगी, क्योंकि हम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं. हम केएल को मैदान पर वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द से जल्द वापस आएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग की प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर है. उसका अगला मैच गुजरात में गुजरात टाइटन के साथ होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स अपना आखिरी मुकाबला 16 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

पढ़ेंः केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर, लखनऊ में पीली जर्सी और धोनी की धूम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.