लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. वहीं परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने और पेपर आउट करने वाले गैंग के ऊपर विशेष नजर रखने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था. वहीं प्रदेश में रविवार को परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में एसटीएफ को सफलता हाथ लगी है. वहीं जगह-जगह कार्रवाई करते हुए और मुखबिर की सूचना के सहारे प्रशांत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवपूजन पटेल, मुनेश चौहान, आदित्य शाही, कुमारी पूजा देवी और यतेंद्र कुमार सिंह नाम के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
सॉल्वर को मिलते हैं पचास हजार रुपये
सीटेट की परीक्षा आज पूरे प्रदेश में आयोजित की गई. इस दौरान एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से सात सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रयागराज से प्रशांत सिंह और धर्मेंद्र सिंह नाम के सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि पचास हजार रुपये की एवज में वह दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए बैठे थे. वहीं दोनों ने यह भी बताया कि वह लोग कई प्रतियोगी परीक्षाओं में धन लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने का काम करते हैं. उनका एक संगठित गिरोह है जो परीक्षाओं में नकल कराने की एवज में अभ्यर्थियों से डेढ़ से दो लाख रुपये तक लेते हैं और सॉल्वर को पचास हजार रुपये देकर परीक्षा दिलवाने का कार्य करते हैं.
सॉल्वर गैंग ने पूरे प्रदेश में बिछाया था जाल
एसटीएफ ने सीटेट परीक्षा में साल भर के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस गैंग ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह परीक्षा केंद्रों पर नकल का जाल बिछाया था. मुरादाबाद, गोरखपुर और प्रयागराज में एसटीएफ ने सॉल्वर पकड़े हैं. वहीं सॉल्वरों से पूछताछ जारी है.