लखनऊ : कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वाधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कॉल्विन तालुकदार कॉलेज में दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है. लखनऊ में कौशल महोत्सव के पहले दिन 112 कंपनियों ने 3500 से अधिक उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया और कल भी यह नियुक्ति प्रतिक्रिया जारी रहेगी. लखनऊ कौशल महोत्सव का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास मंत्री शकपिल देव अग्रवाल, भाजपा के नेता नीरज सिंह, भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी और लखनऊ की निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया भी शामिल हुईं.
कौशल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि हमारी युवा शक्ति जब रचनात्मक कार्यों में सलंग्न होती है तभी प्रदेश और देश की प्रगति होती है. प्रदेश के विकास के लिए हमें सामूहिक रूप से कार्य करना होगा. लखनऊ कौशल महोत्सव में आई हुई बड़ी कंपनियां, युवाओं को जॉब के बेहतर अवसर प्रदान करेंगी. उत्तर प्रदेश के युवा इन कंपनियों के अनुभव और कार्य-संचालन द्वारा सीखकर, राष्ट्रनिर्माण के लिए कार्य करेंगे और अपने कौशल को बेहतर करेंगे.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी ने लखनऊ के लिए जो स्वप्न देखा था वह माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के मार्गदर्शन में पूरा हो रहा है. इंटरमीडिएट करने के बाद हर युवा के सामने रोजगार की चुनौती होती है, लेकिन आज युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार की मुख्यधारा में लाया जा रहा है. इस कौशल महोत्सव के द्वारा लखनऊ के युवाओं को रोजगार से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा. कौशल महोत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर युवा के पास स्किल होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मंत्रालय लगातार कौशल विकास योजनाओं से युवाओं को जोड़ रहा है.
लखनऊ कौशल महोत्सव में ऑटोमोटिव, लॉजिस्टिक्स, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म जैसे 20 से अधिक सेक्टर्स की भागीदारी हो रही है. पोर्टल पर लगभग 26 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस कौशल महोत्सव में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, अपोलो होम केयर, जेबीएम, एचडीबी फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेन्स, वेलस्पन, बारबेक्यू नेशन जैसी 112 बड़ी कम्पनियां भाग ले रही हैं. इन्टरव्यू प्रक्रिया के दौरान, प्रत्येक उम्मीदवार को कंपनियों के साथ बातचीत के लिए रजिस्ट्रेशन स्लिप दी गईं और चयन के बाद लगभग अनेक उम्मीदवारों को इन कॉर्पोरेट्स द्वारा ऑफर लेटर दिए गए.
कंपनियों के चयन को लेकर खासे परेशान दिखे उम्मीदवार : महोत्सव में आए उम्मीदवार साइकोमेट्रिक टेस्ट देने के बाद रिजल्ट के आधार पर उन्हें 3 कंपनियां चुनने का मौका दिया जा रहा था. उसको लेकर वह काफी परेशान दिखे. उम्मीदवारों का कहना था कि उन्हें अपनी डिग्री व योग्यता के अनुसार कंपनियों के चयन करने का मौका दिया जाना चाहिए था, पर यहां पर एक ऑनलाइन टेस्ट के बाद उन्हें यह बताया जा रहा था कि आपके लिए कौन सी कंपनियां ठीक रहेंगी. लखनऊ कौशल महोत्सव को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि लखनऊ की इस धरा पर कौशल महोत्सव का आयोजन करने का विचार एक युवा के विज़न से आया है. इस रोजगार मेले में 112 कंपनियां आई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े अवसर लेकर आ रहे हैं. एनएसडीसी के सीईओ और एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी वेद मणि तिवारी ने कहा कि कौशल महोत्सव के द्वारा हम देश के हजारों युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के साथ जोड़ रहे हैं. युवाओं को काउंसलिंग के अवसर भी दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Tamil nadu Violence : सीएम स्टालिन ने दी चेतावनी, 'दैनिक भास्कर' और 'तनवीर पोस्ट' के संपादक के खिलाफ केस दर्ज