लखनऊ: अगस्त क्रांति के अवसर पर परिवहन विभाग सभी आरटीओ कार्यालयों में 'हरित क्रांति' लाएगा. दरअसल प्रदेश सरकार शुक्रवार को राजधानी समेत प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधरोपण करेगी. इस अभियान के तहत परिवहन विभाग भी प्रदेश भर के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में पौधे लगाएगा.
अगस्त क्रान्ति के मौके पर वृक्षारोपण-
लखनऊ आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ संभाग के सभी कार्यालयों लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर और हरदोई के संभागीय परिवहन कार्यालय में अगस्त क्रांति के अवसर पर 'हरित क्रांति' लाने का काम किया जाएगा. कार्यालय में नीम और आम के पौधे लगाएंगे. वहीं रायबरेली में सागौन के पौधे रोपे जाएंगे. हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में भी पौधरोपण के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
हमारे सभी संभागों को मिलाकर कुल 16070 पौधे लगने हैं जिनमें पहले ही 70% पौधे लगाए जा चुके हैं. सभी अधिकारियों को शुक्रवार को अपने अपने कार्यालय में पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं.