ETV Bharat / state

लखनऊ: दीपावली में हुई रोडवेज की चांदी, प्रदेश में टॉप पर रहा लखनऊ - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ रोडवेज पर दीपावली के अवसर पर जमकर धन वर्षा हुई. त्योहार के अवसर पर यात्रियों ने ट्रेनों के साथ-साथ ही बसों में भी यात्रा की. इसका असर यह रहा कि लखनऊ रीजन के सभी सातों डिपो को मिलाकर आय 1,90,00000 रुपये पहुंच गई. यह आंकड़ा प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा.

दीपावली में हुई रोडवेज की चांदी.
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:27 PM IST

लखनऊ: इस बार दीपावली में ट्रेनों के साथ ही यात्रियों ने बसों से भी खूब सफर किया. त्योहार मनाने दूर-दराज से अपने घरों को आने वाले यात्रियों ने रोडवेज बसों को सफर के लिए प्राथमिकता दी. इसका नतीजा यह हुआ कि रोडवेज पर खूब धन वर्षा हुई.

प्रदेश में टॉप पर रहा लखनऊ रोडवेज.
परिवहन निगम के एमडी ने किया प्रोत्साहित-

दीपावली ने रोडवेज को आय के मामले में काफी राहत दी है. इस बार पिछले सालों की तुलना में परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने चालक परिचालकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी. चालक परिचालकों ने भी खूब पसीना बहाया और रोडवेज को आय के मामले में शिखर पर पहुंचाया. दीपावली के दिन जहां लखनऊ रीजन के कैसरबाग डिपो की आय ₹5600000 के करीब रही, वहीं लखनऊ रीजन के सभी सातों डिपो को मिलाकर आय 1,90,00000 रुपए पहुंच गई.

यह आंकड़ा प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा. लखनऊ रीजन के रीजनल मैनेजर पल्लव कुमार बोस ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया कि दीपावली पर सबसे ज्यादा आय लखनऊ रीजन की रही है. प्रदेश में किसी भी रीजन ने इतनी ज्यादा इनकम नहीं की.

ये भी पढ़ें:-PM मोदी की रियाद यात्रा के दौरान हो सकते हैं 12 अहम समझौते

लखनऊ: इस बार दीपावली में ट्रेनों के साथ ही यात्रियों ने बसों से भी खूब सफर किया. त्योहार मनाने दूर-दराज से अपने घरों को आने वाले यात्रियों ने रोडवेज बसों को सफर के लिए प्राथमिकता दी. इसका नतीजा यह हुआ कि रोडवेज पर खूब धन वर्षा हुई.

प्रदेश में टॉप पर रहा लखनऊ रोडवेज.
परिवहन निगम के एमडी ने किया प्रोत्साहित-

दीपावली ने रोडवेज को आय के मामले में काफी राहत दी है. इस बार पिछले सालों की तुलना में परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने चालक परिचालकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी. चालक परिचालकों ने भी खूब पसीना बहाया और रोडवेज को आय के मामले में शिखर पर पहुंचाया. दीपावली के दिन जहां लखनऊ रीजन के कैसरबाग डिपो की आय ₹5600000 के करीब रही, वहीं लखनऊ रीजन के सभी सातों डिपो को मिलाकर आय 1,90,00000 रुपए पहुंच गई.

यह आंकड़ा प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा. लखनऊ रीजन के रीजनल मैनेजर पल्लव कुमार बोस ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया कि दीपावली पर सबसे ज्यादा आय लखनऊ रीजन की रही है. प्रदेश में किसी भी रीजन ने इतनी ज्यादा इनकम नहीं की.

ये भी पढ़ें:-PM मोदी की रियाद यात्रा के दौरान हो सकते हैं 12 अहम समझौते

Intro:दीपावली में हुई रोडवेज की चांदी, प्रदेश में टॉप पर रहा लखनऊ रीजन

लखनऊ। इस बार दीपावली में ट्रेनों के साथ ही यात्रियों ने बसों से भी खूब सफर किया। त्यौहार मनाने दूरदराज से अपने घरों को आने वाले यात्रियों ने रोडवेज बसों को सफर के लिए प्राथमिकता दी। इसका नतीजा यह हुआ कि रोडवेज पर खूब धन वर्षा हुई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दीपावली के दिन लखनऊ रीजन की आय 1,90,00000 रुपए हुई, जो प्रदेश के सभी रीजनों से ज्यादा थी। लखनऊ रीजन प्रदेश भर में टॉप पर रहा।


Body:दीपावली ने रोडवेज को आय के मामले में काफी राहत दी है। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने चालक परिचालकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई तो फिर चालक परिचालकों ने भी खूब पसीना बहाया और रोडवेज को आय के मामले में शिखर पर पहुंचाया। दीपावली के दिन जहां लखनऊ रीजन के कैसरबाग डिपो की आय ₹5600000 के करीब रही वहीं लखनऊ रीजन के सभी सातों डिपो को मिलाकर आय 1,90,00000 रुपए पहुंच गई। यह आंकड़ा प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा। लखनऊ रीजन के रीजनल मैनेजर पल्लव कुमार बोस ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया कि दीपावली पर सबसे ज्यादा आय लखनऊ रीजन की रही है। प्रदेश में किसी भी रीजन ने इतनी ज्यादा इनकम नहीं की।


Conclusion:बता दें कि कुछ माह पहले जब आगरा के पास जनरथ बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी तब से परिवहन निगम ने लंबी दूरी की बसों में दो ड्राइवरों की ड्यूटी अनिवार्य कर दी थी, ऐसे में रोडवेज को काफी घाटा हो रहा था। लेकिन इस घाटे को दीपावली में काफी हद तक परिवहन निगम ने पूरा कर लिया है। बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ तो रोडवेज की आय में भी खूब बढ़ोतरी हो गई।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.