लखनऊ: इस बार दीपावली में ट्रेनों के साथ ही यात्रियों ने बसों से भी खूब सफर किया. त्योहार मनाने दूर-दराज से अपने घरों को आने वाले यात्रियों ने रोडवेज बसों को सफर के लिए प्राथमिकता दी. इसका नतीजा यह हुआ कि रोडवेज पर खूब धन वर्षा हुई.
दीपावली ने रोडवेज को आय के मामले में काफी राहत दी है. इस बार पिछले सालों की तुलना में परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने चालक परिचालकों की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी. चालक परिचालकों ने भी खूब पसीना बहाया और रोडवेज को आय के मामले में शिखर पर पहुंचाया. दीपावली के दिन जहां लखनऊ रीजन के कैसरबाग डिपो की आय ₹5600000 के करीब रही, वहीं लखनऊ रीजन के सभी सातों डिपो को मिलाकर आय 1,90,00000 रुपए पहुंच गई.
यह आंकड़ा प्रदेश के 20 परिक्षेत्रों में सबसे ज्यादा रहा. लखनऊ रीजन के रीजनल मैनेजर पल्लव कुमार बोस ने 'ईटीवी भारत' को फोन पर बताया कि दीपावली पर सबसे ज्यादा आय लखनऊ रीजन की रही है. प्रदेश में किसी भी रीजन ने इतनी ज्यादा इनकम नहीं की.
ये भी पढ़ें:-PM मोदी की रियाद यात्रा के दौरान हो सकते हैं 12 अहम समझौते