लखनऊ : राजधानी में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है. बाजार से घर वापस लौट रही बुजुर्ग महिला की अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत हो गई. वहीं बीकेटी में रात घर से निकले युवक को बेक़ाबू बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के ख़िलाफ एफआईआर की गई है.
पुलिस के मुताबिक़ बंथरा निवासी ईश्वरी देई (60) बंथरा बाजार से घर के लिए लौट रही थीं. हमीरपुर बंथरा की ओर से आ रही बेकाबू बाइकसवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग महिला घायल होकर सड़क पर गिर गईं. स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को नजदीकी क्लीनिक पर भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. अपर पुलिस आयुक्त शशांक सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाजार से घर लौट रही महिला की मौत हो गई थी. महिला के बेटे राजेन्द्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दूसरी तरफ बीकेटी के ग्राम रुदही के रहने वाले दिनेश वर्मा (35) शुक्रवार घर से टहलने बाहर निकला थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने आरबीके पेट्रोल पंप के पास पीछे से टक्कर मार दी. राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. एसआई प्रदीप पांडेय ने बताया कि बीकेटी के 100 शैय्या अस्पताल की ओर से जानकारी मिली थी कि अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवक के पास मिले आइडेंटिटी के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई है. युवक की शिनाख्त उसके भाई सुनील वर्मा ने की थी.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट जेल मामला, मुख्तार की बहु निखत बानो को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत