लखनऊ: सन्नी मेहरोत्रा (66) व मो.आमिर (44) की शानदार पारी की बदौलत लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के सेमीफाइनल मैच में गियर क्लब को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके साथ एआर जयपुरिया पर हुए क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने इकाना रेंजर्स को 29 रन से मात दी.
सीएसडी सहारा मैदान पर हुआ सेमीफाइनल मैच
सीएसडी सहारा मैदान बीकेटी पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मैच में गियर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए. सिद्धांत दीक्षित ने 57 गेंदों पर 6 चौकों व एक छक्के से 45 रन और नितिन कुमार ने 27 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 42 रन बनाए.
अनीस (नाबाद 37), राज सोनकर (30) व रविकांत (22) ने उम्दा पारियां खेली. एलआरसी से मो.सैफ ने 7 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मो.आमिर, सलमान रिजवी व अलीश को एक-एक विकेट मिला. जवाब में एलआरसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31.5 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सन्नी मेहरोत्रा बने मैन ऑ द मैच
जीत में सन्नी मेहरोत्रा (66 रन, 60 गेंद, 8 चौके, एक छक्का), मो.आमिर (44 रन, 26 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) के बाद रफीक हैदर (नाबाद 28) व सैफ हसन (24) ने उम्दा पारियां खेली. गियर क्लब से जितेंद्र कुमार, नारायण मुकेश व नितिन कुमार वर्मा को दो-दो विकेट मिले. मैन अफ द मैच सन्नी मेहरोत्रा चुने गए.
इकाना रेंजर्स को मात देकर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप सेमीफाइनल में
डी डिवीजन के एआर जयपुरिया पर हुए क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने इकाना रेंजर्स को 29 रन से मात दी. ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप ने कम स्कोर के मैच में 33.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 117 रन बनाए. वरूण पी.सिंह (38) व यश उपाध्याय (17) ही टिक कर खेल सके. इकाना रेंजर्स से दुर्गेश सिंह ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 24 रन देकर चार विकेट चटकाए.
ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप से हर्षित तिवारी ने 7 ओवर में दो मेडन के साथ 13 रन देकर चार विकेट चटकाए. अश्विनी गुप्ता को दो विकेट मिले, जबकि तंजीफ आलम, गौरव यादव व यश उपाध्याय को एक-एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच हर्षित तिवारी चुने गए.