लखनऊ : लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और अभियंता जनता के पैसों को खर्च करने में बिल्कुल भी संवेदनशीलता नहीं दिखा रहे हैं. एक तरफ तमाम ऐसी सड़के हैं जहां गड्ढे की वजह से लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ एक वीआईपी कार्यक्रम के लिए राजधानी लखनऊ के निराला नगर इलाके में बनी बनाई सड़क को लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने दोबारा से बनाकर पूरी सड़क को नई कर दिया. आसपास के लोग भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर जहां सड़क बनाने की जरूरत है वहां सड़क बनाने के बजाय बनी बनाई सड़क को आखिर चमका कर पैसे की बर्बादी क्यों की जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक के लिए निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आए थे. इसी वीआईपी कार्यक्रम की वजह से लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने निराला नगर के आठ नंबर चौराहे से लेकर डालीगंज फ्लाई ओवर तक की बनी बनाई सड़क को दोबारा से बनाने का काम किया गया और सड़क को पूरी तरह से चमका दिया. जबकि कुछ समय पहले ही इस सड़क को पूरी तरह से बनाने का काम किया गया था. इसके बावजूद एक बार फिर इस सड़क को सिर्फ मोहन भागवत के कार्यक्रम में आने की वजह से सड़क को बनाकर लाखों रुपये बहा दिए गए.
स्थानीय निवासियों से भी ईटीवी भारत ने बात की तो लोगों ने इसको लेकर नाराजगी जताई. कई लोगों ने बातचीत में कहा कि इस सड़क के ठीक बगल में डालीगंज फ्लाई ओवर में और आसपास और उसमें भी तमाम गड्ढे हैं, निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसके इतर जो सड़क पूरी तरह से व्यवस्थित थी अच्छी और नई सड़क थी उसे दोबारा से बनाकर पैसे की बर्बादी की गई. यह समझ से परे है. अधिकारी सिर्फ वीआईपी कार्यक्रम की वजह से इस सड़क को बनाकर जनता के पैसे बर्बाद करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राजधानी की सड़कों पर गड्ढे, भारी पड़ रही अफसरों की लापरवाही