लखनऊ: राजधानी में लगभग डेढ़ माह पहले आशियाना थाना क्षेत्र में तैनात महिला सिपाही ने अपने साथी सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए लखनऊ कमिश्नर को पत्र लिखा था. जिसमें कई गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की थी. दरअसल इस मामले में लखनऊ कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे. डीसीपी महिला अपराध ने इस मामले में जांच करने के बाद आज आरोपी सिपाही के खिलाफ आशियाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना आशियाना में तैनात सिपाही के खिलाफ महिला ने एफआईआर लिखने की कमिश्नर से गुहार लगाई थी. जिसमें शादी का झांसा देने जैसे गंभीर आरोप महिला ने लगाए थे. हालांकि इंस्पेक्टर आशियाना परमहंस गुप्ता की लाख कोशिशों और हद खंडों के बाद भी डीसीपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने सिपाही के साथ इंस्पेक्टर आशियाना और उसके कारखास पर भी आरोप लगाए थे. महिला सिपाही की दी हुई तहरीर पर 376, 377, 313, 504, 506 आईपीसी व 3(2)(v), एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच एसीपी कैंट अर्चना सिंह को सौंपी गई है.
इंस्पेक्टर आशियाना परमहंस गुप्ता का कहना है की महिला सिपाही ने मौखिक रूप से डेढ़ माह पहले थाना में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले पर महिला सिपाही से जब शिकायती पत्र मांगा गया तो उसकी तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया था. लेकिन इस मामले पर जांच की जा रही थी. जांच के बाद ही आज अधिकारी के आदेश पर महिला सिपाही की नई तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच एसीपी कैंट अर्चना द्वारा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 4 दिन से लगातार कम हो रहे कोरोना केस, 24 घंटे में 23,333 नए संक्रमित