लखनऊ: 25 हजार के इनामी बाहुबली धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मऊ के गोहाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह की बीते 6 जनवरी को लखनऊ में हुई हत्या के मामले में साजिश रचने के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आत्मसमर्पण तो कर दिया, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब धनंजय सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा चलेगा.
धनंजय के साथियों पर भी गैंगस्टर एक्ट
बता दें कि धनंजय सिंह पर कानून का शिकंजा और कसेगा. धनंजय सिंह के क्रिमिनल रिकॉर्ड के आधार पर उन पर आरोप तय होगा. धनंजय के साथ ही तीन अन्य लोगों पर भी आरोप तय हुए हैं. आरोपी आशुतोष सिंह, सुशील सिंह उर्फ डब्बू और पुनीत सिंह के खिलाफ भी गैंगस्टर के आरोप हैं. अजीत सिंह और उसके साथी मोहर सिंह की हत्या के मामले में आरोपी धनंजय सिंह के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाना में केस दर्ज हुआ है.
अब रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि 25000 का इनाम घोषित करने के बाद पुलिस धनंजय सिंह की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में थी. इससे पहले धनंजय सिंह ने बीते शुक्रवार को प्रयागराज में सरेंडर कर दिया था. पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश थी. लखनऊ पुलिस अब धनंजय सिंह को रिमांड पर लेगी और जल्दी इसकी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी.